• Fri. Apr 19th, 2024

मोदी सरकार लाई बढ़िया स्कीम, LPG का

ByCreator

Dec 16, 2022    150815 views     Online Now 225

PMUY Scheme Update : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के अंतर्गत, देश में गरीबों की मदद के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं ! सरकार के माध्यम से जरूरतमंदों को आर्थिक मदद से लेकर मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ! इसी क्रम में केंद्र सरकार के माध्यम से गरीबों को LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) देने की योजना भी चलाई जा रही है ! मोदी सरकार में इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PMUY ) की शुरुआत की गई थी !

PMUY Scheme Update


PMUY Scheme Update

PMUY Scheme Update

मई 2016 में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) को एक प्रमुख योजना के रूप में पेश किया ! जिसके अंतर्गत आपको फ्री गैस कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) मिलता है ! जिसका उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों को ( Liquefied Petroleum Gas ) जैसे स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन प्रदान करना था ! पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन जैसे जलाऊ लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि के उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथसाथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ा !

एलपीजी कनेक्शन : Free LPG Gas Connection

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के तहत बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) प्रदान किए जाते हैं ! इस योजना के तहत प्रत्येक कनेक्शन गैस स्टोव की खरीद और सिलेंडर की रिफिल के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र है ! वहीं LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) कनेक्शन का प्रशासनिक खर्च सरकार वहन करेगी !

योग्यता होनी चाहिए : PMUY Scheme Update

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए !
  • 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए !
  • बीपीएल परिवार की महिला होनी चाहिए, जिसके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है !
  • अन्य समान योजनाओं के तहत कोई लाभ नहीं लिया हो !
  • एससी/एसटी परिवारों, पीएमएवाई (ग्रामीण), एएवाई, अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), वनवासियों, नदी द्वीपों में रहने वाले लोगों या चाय और पूर्व चाय बागान
  • जनजातियों के तहत एसईसीसी 2011 या बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल लाभार्थियों को जाना चाहिए !

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए योग्यता

वहीं सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PMUJ ) का लाभ लेने के लिए कई योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं ! अगर आपको भी फ्री LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) चाहिए ! तो ये पात्रता मानदंड पूरे होते है ! तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) का लाभ उठाया जा सकता है !

यह भी जाने :-

LIC’s Jeevan Tarun Scheme : एलआईसी की इस योजना में सिर्फ 130 रु प्रतिदिन के निवेश पर कमाएं लाखों

Related Post

शादी कार्ड बांटने गए युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, ग्रामीण हत्या की जता रहे हैं आशंका…
हैदराबाद में BJP कैंडिडेट का मस्जिद की तरफ इशारा…और मच गया बवाल, भड़के ओवैसी | BJP candidate points towards mosque in Hyderabad creates ruckus Owaisi gets angry
कल पूर्व सीएम शिवराज दाखिल करेंगे नामांकन: विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, रायसेन में होगा 1 KM का रोड शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL