PMUY Scheme Update : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के अंतर्गत, देश में गरीबों की मदद के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं ! सरकार के माध्यम से जरूरतमंदों को आर्थिक मदद से लेकर मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ! इसी क्रम में केंद्र सरकार के माध्यम से गरीबों को LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) देने की योजना भी चलाई जा रही है ! मोदी सरकार में इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PMUY ) की शुरुआत की गई थी !
PMUY Scheme Update
मई 2016 में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) को एक प्रमुख योजना के रूप में पेश किया ! जिसके अंतर्गत आपको फ्री गैस कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) मिलता है ! जिसका उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों को ( Liquefied Petroleum Gas ) जैसे स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन प्रदान करना था ! पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन जैसे जलाऊ लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि के उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथसाथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ा !
एलपीजी कनेक्शन : Free LPG Gas Connection
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के तहत बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) प्रदान किए जाते हैं ! इस योजना के तहत प्रत्येक कनेक्शन गैस स्टोव की खरीद और सिलेंडर की रिफिल के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र है ! वहीं LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) कनेक्शन का प्रशासनिक खर्च सरकार वहन करेगी !
योग्यता होनी चाहिए : PMUY Scheme Update
- भारतीय नागरिक होना चाहिए !
- 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए !
- बीपीएल परिवार की महिला होनी चाहिए, जिसके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है !
- अन्य समान योजनाओं के तहत कोई लाभ नहीं लिया हो !
- एससी/एसटी परिवारों, पीएमएवाई (ग्रामीण), एएवाई, अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), वनवासियों, नदी द्वीपों में रहने वाले लोगों या चाय और पूर्व चाय बागान
- जनजातियों के तहत एसईसीसी 2011 या बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल लाभार्थियों को जाना चाहिए !
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए योग्यता
वहीं सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PMUJ ) का लाभ लेने के लिए कई योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं ! अगर आपको भी फ्री LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस कनेक्शन ( Free LPG Gas Connection ) चाहिए ! तो ये पात्रता मानदंड पूरे होते है ! तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) का लाभ उठाया जा सकता है !
यह भी जाने :-
LIC’s Jeevan Tarun Scheme : एलआईसी की इस योजना में सिर्फ 130 रु प्रतिदिन के निवेश पर कमाएं लाखों