• Mon. Dec 30th, 2024

JDY खाते में बैलेंस नहीं होने पर भी निकाले 10,000 रू

ByCreator

Sep 12, 2022    150861 views     Online Now 375

PMJDY Account : क्या आप जानते हैं कि खाते ( Jan Dhan Account ) में रुपया न होने पर भी आप इससे 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं ! केंद्र सरकार ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी ! इस योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के जरिए सरकार देश के नागरिकों को बैंक की सुविधा देना चाहती थी !

PMJDY Account

PMJDY Account

PMJDY Account

ग्राहक इस खाते को जीरो बैलेंस पर खोल ( Zero Balance Bank Account ) सकते हैं ! इस अकाउंट को खोलने पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं ! इसमें 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Bank Over Draft Service ) भी शामिल है ! आइए जानते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) में खाताधारकों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं !

JDY अकाउंट में खोले बच्चो का खाता

जन धन योजना ( Jan Dhan Scheme ) के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है ! इस योजना के तहत खाता खोलने पर आपको रुपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर ( JDY Account Insurance Cover ), 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और जमा राशि पर ब्याज मिलता है. इस पर आपको 10 हजार के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है !

ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है : PMJDY Account

आपको बता दें कि बैंक खाते ( Jan Dhan Scheme Account ) में बैलेंस नहीं होने पर भी आप जन धन खाते से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं ! कोई भी खाताधारक ओवरड्राफ्ट सुविधा ( PMJDY Account Overdraft Service ) का उपयोग कर सकता है ! लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक मैनेजर से बात करनी होगी !

See also  पीसी सिंह का फर्जीवाड़ा मामला: CNI के दिल्ली ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रही EOW, बेटे और राइट हैंड सुरेश की जमानत याचिका खारिज - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

अगर बैंक आपको अनुमति देता है तो आप यह निकासी आसानी से कर सकते हैं ! ओवरड्राफ्ट सुविधा पर आपको रोजाना के हिसाब से ब्याज देना होगा ! गौरतलब है कि ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Bank Over Draft Service ) भी एक तरह का लोन है ! इससे पहले पीएम जन धन खाते ( Prime Minister Jan Dhan Account ) में 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा देते थे ! अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है !

PMJDY खाता खोलने के लिए इन चीजों की है जरूरत

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पैन कार्ड ( Pan Card )
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

Jan Dhan Yojana Account में मिलती है ये सुविधाएं

  • 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे का बैंक खाता खोला जा सकता है !
  • हर व्यक्ति को रूपए डेबिट कार्ड ( Debit Card ) मिलता है !
  • एटीएम कार्ड ( ATM Card ) पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर ( Insurance Cover ) मिलता है ! इसके साथ ही 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है !
  • 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है !
  • जीरो बैलेंस अकाउंट ( Zero Balance Account ) की सुविधा मिलती है !

Overdraft Service किसे मिलती है?

आपको बता दें कि 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आपका जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए ! अगर आपका अकाउंट ( PMJDY Account )  6 महीने पुराना नहीं है ! तो ऐसे में आपको सिर्फ 2,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी !

यह भी जानें :- PM Awas Yojana Amount : 80 लाख लोगों को मिलेगा घर, 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन

Tarbandi Yojana : अपने खेतों पर तार फेंसिंग, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

See also  'सट्टा किंग' की शादी : वेलेंटाइन डे पर 7 फेरे लेगा महादेव बुक एप का मास्टरमाइंट, 11 को होगी रिंग सेरेमनी, प्रेमिका के लिए खरीदी 35 करोड़ की अंगूठी, जानिए CG से किसे मिला निमंत्रण ? - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Post Office RD Account : इंडिया पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की पूरी जानकारी, जानिए कितना मिलता है ब्याज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL