• Sun. Sep 8th, 2024

पश्चिम बंगाल का चुनाव एकतरफा, TMC लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई… पीएम मोदी का बड़ा बयान | pm narendra modi says tmc fighting for survival in west bengal lok sabha elections

ByCreator

May 28, 2024    150811 views     Online Now 320
पश्चिम बंगाल का चुनाव एकतरफा, TMC लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई... पीएम मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के लिए 7वें यानि आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है. बीजेपी को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है. यहां का चुनाव एकतरफा है, लोग इसका नेतृत्व कर रहे हैं.

पीएम ने आगे कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 (विधायक) थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया. हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था. पश्चिम बंगाल का चुनाव एकतरफा है. जनता उसको लीड कर रही है. इस कारण सरकार में बैठे हुए टीएमसी के लोग बौखलाए हुए हैं, लगातार हत्याएं हो रही हैं, हमले हो रहे हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले जेलों में बंद कर दिया जा रहा है. इन सारे जुल्मों के बाद भी जनता वोट कर रही है.

वहीं 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि उनके पास एक कार्यप्रणाली है. सबसे पहले, उन्होंने आंध्र प्रदेश में कानून बनाकर इसे अल्पसंख्यकों को देने का पाप शुरू किया, वे हार गए. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया क्योंकि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है इसलिए उन्होंने चतुराई से पिछले दरवाजे से खेल शुरू किया और इन लोगों ने रातों-रात मुस्लिमों की सभी जातियों को ओबीसी बना दिया और ओबीसी से उनके अधिकार छीन लिए. जब हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वो न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं. ये स्थिति किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हो सकती.

See also  उपचुनाव में राजेंद्र राठौड़ इस सीट से होंगे उम्मीदवार, सवाल पर दिया ये जवाब

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL