
Ghibli Style Image Maker: ऐसे बनाएं घिबली स्टाइल तस्वीरImage Credit source: MyGov
अचानक से एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है जिसका नाम है Ghibli Style, जिसे देखो वही एआई की मदद से अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलता हुआ नजर आ रहा है. सेलिब्रिटीज से लेकर PM Modi तक हर कोई घिबली ट्रेंड में शामिल हो गए हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल की बाढ़ से आ गई है.
केंद्र सरकार भी पीछे नहीं है, PM Modi की एक या दो नहीं बल्कि पूरी 15 तस्वीरें घिबली स्टाइल में तैयार की गई हैं. ये सभी तस्वीरें पिछले कुछ सालों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरित हैं और इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग ऐतिहासिक अवसरों में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें
What is Ghibli Style
हर कोई ‘घिबली-घिबली’ तो कर रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर घिबली है क्या बला? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घिबली स्टाइल जापानी एनिमेशन फिल्म Studio Ghibli के कला शैली और कार्टून से प्रेरित है, जो रंग-बिरंगी और जादुई डिजाइन के लिए मशहूर है.
#StudioGhibli #PMModiInGhibli pic.twitter.com/WLU43xwRiy
— MyGovIndia (@mygovindia) March 28, 2025
यहां देखें PM Modi Ghibli Style Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घिबली स्टाइल तस्वीरों को पीएम मोदी के इंस्टाग्राम या फिर X (ट्विटर) अकाउंट के बजाय MyGovIndia के X अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए मुख्य पात्र नहीं वे पूरी कहानी हैं. स्टूडियो घिबली स्ट्रोक्स के जरिए नए भारत का एक्सपीरियंस करें.
#StudioGhibli #PMModiInGhibli pic.twitter.com/GEk0UE0Eya
— MyGovIndia (@mygovindia) March 28, 2025
पीएम मोदी की घिबली स्टाइल तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. घिबली स्टाइल तस्वीरों में पीएम मोदी हाथ में तिरंगा पकड़े, डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रोन और पीएम मोदी की तस्वीरें को दिखाया गया है.
#StudioGhibli #PMModiInGhibli pic.twitter.com/E30VvJsy5m
— MyGovIndia (@mygovindia) March 28, 2025
घिबली स्टाइल तस्वीरों में से एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक नहीं बल्कि ढेरों और भी तस्वीरें हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर घिबली स्टाइल टूल कौन लेकर आया है और आप कैसे अपनी तस्वीर को घिबली इफेक्ट दे सकते हैं?
किसने बनाया टूल?
एआई चैटबॉट चैटजीपीटी 4O में लोगों के लिए Ghibli स्टाइल इमेज फीचर को शामिल किया गया है, देखते ही देखते इस फीचर ने लोगों को क्रेजी बना दिया है. फिलहाल ये फीचर चैटजीपीटी प्लस, प्रो, टीम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ओपनएआई सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि एआई जेनरेटेड इमेज को लोगों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है, फिलहाल इस फीचर को फ्री यूजर्स को मिलने में देरी हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द फ्री यूजर्स के लिए भी इस एआई फीचर को रोलआउट किया जा सकता है.
ChatGPT Subscription Price
ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हर महीने 20 डॉलर (लगभग 1711 रुपए) और प्रो सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 200 डॉलर (लगभग 17111 रुपए) खर्च करने होंगे. अगर आप भी घिबली स्टाइल फोटो बनाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1711 रुपए वाला प्लान तो खरीदना ही पड़ेगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login