प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा व बेटों इवान और विवेक से मुलाकात की. पीएम मोदी ने वेंस परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की.
उन्होंने लिखा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक के जन्मदिन के जश्न में शामिल होकर बहुत खुशी हुई. इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी पेरिस में वेंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते नजर आ रहे हैं, जबकि उषा यह सब देख रही हैं.
PM Narendra Modi tweets, “Had a wonderful meeting with US Vice President JD Vance and his family. We had a great conversation on various subjects. Delighted to join them in celebrating the joyous birthday of their son, Vivek!”
(Pics: PM Narendra Modi/X) pic.twitter.com/0onHGj093E
— ANI (@ANI) February 11, 2025
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
यह मुलाकात शिखर सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के संबोधन के तुरंत बाद हुई. अपने संबोधन में जेडी वेंस ने फ्रांस के साथ सम्मेलन के सह-अध्यक्ष के रूप में पीएम मोदी के एआई पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया. वेंस ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं. एआई लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा. यह कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा.
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पेरिस, फ्रांस में पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, हमारे बच्चों ने वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी के दिए उपहारों का आनंद लिया. मैं इस अद्भुत बातचीत के लिए उनका आभारी हूं.
“Prime Minister Modi was gracious and kind, and our kids really enjoyed the gifts. Im grateful to him for the wonderful conversation,” US Vice President JD Vance responds to PM Modi’s tweet after a meeting with him in Paris, France. pic.twitter.com/emhfSHgE90
— ANI (@ANI) February 11, 2025
एस्टोनियाई राष्ट्रपति अलार कारिस से मुलाकात
पीएम मोदी के साथ वेंस की बैठक पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन में एस्टोनियाई राष्ट्रपति अलार कारिस के साथ प्रधानमंत्री मोदी की एक अन्य द्विपक्षीय बैठक के बाद हुई. पीएम मोदी ने एक्स पर दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर एस्टोनिया के राष्ट्रपति श्री अलार कारिस के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई. पिछले कुछ वर्षों में एस्टोनिया के साथ भारत के संबंध उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहे हैं. हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
कंपनियों को भारत में किया आमंत्रित
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने एस्टोनियाई सरकार और कंपनियों को भारत की विकास गाथा में मौजूद अवसरों को देखने और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मुलाकात की तस्वीर भी एक्स पर साझा की, जिसमें वह गुतारेस से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मिलकर खुशी हुई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login