
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यूके का दौरा किया. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. साथ ही भारत और यूके के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने यूके में पहलगाम अटैक का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं हो सकती और चरमपंथी विचारधारा वाली ताकतों को लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
आतंकवाद पर पीएम ने दिया सख्त संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए हम प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और उनकी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं है. हम इस बात पर भी सहमत हैं कि चरमपंथी विचारधाराओं का समर्थन करने वाली ताकतों को लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
यूक्रेन को लेकर भी की चर्चा
पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की. साथ ही यूक्रेन और पश्चिम एशिया में शांति होनी चाहिए इस पर जोर दिया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.
विक्रम मिस्री ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत को यूनाइटेड किंगडम ने जो मजबूत समर्थन और एकजुटता दी उसके लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का आभार व्यक्त किया.दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला किया गया था. इस हमले में निहत्थे टूरिस्ट की जान चली गई थी. 26 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था. इसी के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाया. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया. इसी के बाद दोनों देशों के बीच 10 मई की युद्धविराम हुआ.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login