
राहुल गांधी, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रपति ट्रंप.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी कर ली है और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी मंत्री या प्रवक्ता की सफाई नहीं चलेगी, जवाब केवल प्रधानमंत्री को ही देना होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ह्वाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक रात्रिभोज के दौरान यह दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपस में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए संघर्ष के दौरान “पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे.” हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि गिराये गए विमान किस देश भारत या पाकिस्तान के थे, लेकिन उनके बयान ने भारत की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है.
5 जहाजों का सच क्या है? राहुल गांधी का सवाल
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप का वीडियो साझा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, “मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है.”
मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है?
देश को जानने का हक है! pic.twitter.com/mQeaGCz4wp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2025
इससे पहले भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को ट्रंप के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया था और इसे लेकर लगातार अपनी सभाओं में वह तंज कसते रहे हैं और सरकार से जवाब मांगते रहे हैं.
कांग्रेस ने सरकार से पूछे तीन सवाल
कांग्रेस ने इस मसले को लेकर केंद्र सरकार से तीन अहम सवाल पूछे हैं: क्या ट्रंप ने भारत-पाक युद्धविराम रोकने का दावा वास्तव में किया है, जैसा कि उन्होंने 24 बार जिक्र किया? क्या ट्रंप ने व्यापारिक धमकी देकर युद्ध रोकने का दबाव बनाया? युद्ध में पांच लड़ाकू विमान गिरे थे तो वे किस देश के थे?
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले, ट्रंप मिसाइल 24वीं बार दागी गई -और हर बार की तरह इस बार भी वही दो बातें दोहराई गईं:
1. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान,दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रोक दिया।
2. अगर युद्ध जारी रहा , तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा । यानी https://t.co/5OzmvSZquG
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 19, 2025
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पूरे मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, और इस मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम संसद में प्रधानमंत्री से जवाब चाहते हैं. कोई अन्य मंत्री नहीं चलेगा. देश को जवाब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाहिए.”
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. हाउडी मोदी हो या नमस्ते ट्रंप, दोनों नेताओं ने सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के साथ खड़े होकर संबंधों का प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि अगर सरकार ने इस विषय को टालने की कोशिश की, तो संसद के भीतर जोरदार हंगामा हो सकता है. विपक्ष इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और पारदर्शिता से जुड़ा विषय मान रहा है और सवाल पूछ रहा है कि आखिर भारत की जनता को सच्चाई क्यों नहीं बताई जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login