
पीएम मोदी पहुंचे यूके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम की दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं. पीएम का लंदन में भव्य स्वागत किया गया. भारतीय प्रवासियों में इस मौके पर काफी उत्साह दिखा. पीएम की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर होने वाली डील पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की मंत्री और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रभारी कैथरीन वेस्ट ने लंदन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन भी उनके साथ थे.
पीएम मोदी ने इस मौके पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, लंदन पहुंच गया हूं. उन्होंने आगे कहा, यह दौरा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करेगा. इस यात्रा का मुख्य मकसद हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोजगार को बढ़ावा देना होगा.
Landed in London.
This visit will go a long way in advancing the economic partnership between our nations. The focus will be on furthering prosperity, growth and boosting job creation for our people.
A strong India-UK friendship is essential for global progress. pic.twitter.com/HWoXAE9dyp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
दौरा क्यों है अहम?
पीएम मोदी का यूके का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इस दौरे में सबसे अहम भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर साइन माने जा रहे हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच पीएम मोदी और कीर स्टार्मर की मौजूदगी में एफटीए (मुक्त व्यापार समझौते) पर साइन होंगे. इस समझौते से चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर एक्सपोर्ट संभव होगा. जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का इंपोर्ट सस्ता हो जाएगा.
पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठक करेंगे और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. एफटीए से भारत को टैरिफ के मामले में भारी मदद मिलेगी, क्योंकि 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को टैरिफ से फायदा होने की संभावना है. इस व्यापार समझौते के तहत, ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत को व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात करना भी आसान हो जाएगा.
#WATCH | London, UK | On PM Modi’s visit, a member of the Indian Diaspora says, “I’m very excited. This is my first time personally meeting PM Modi. He’s a great friend to the Dawoodi Bohra community. It will always be a pleasure to meet him. We welcome him to the US and we hope pic.twitter.com/VOgUnnAbK0
— ANI (@ANI) July 23, 2025
किंग चार्ल्स III से भी करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री की इस यात्रा का मकसद भारत और ब्रिटेन दोनों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की ग्रोथ की समीक्षा करना है. साथ ही इस दौरे के दौरान पीएम मोदी किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात करेंगे. इसी के बाद पीएम 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर जाएंगे.
#WATCH | London, UK | After meeting PM Modi, member of the Indian diaspora, Bhavya, says, “…The Prime Minister shook my hand and gave me ‘Ashirwad’. It was the best feeling ever…” pic.twitter.com/eUyjakg77a
— ANI (@ANI) July 23, 2025
भारतीय प्रवासियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
पीएम मोदी का लंदन में भव्य स्वागत किया गया. पीएम के लंदन पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों में उत्साह देखा गया. सभी पीएम की एक झलक पाने को, उनसे एक बार मुलाकात करने के लिए उत्साहित थे. सभी ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम ने भी कई लोगों से बात की और बच्चों को आशीर्वाद दिया.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय प्रवासी गहना गौतम ने कहा, मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. वो हमारे पास से गुज़रे. यह एक अद्भुत लम्हा था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला.
#WATCH | UK | Prime Minister Narendra Modi was welcomed and greeted by the members of the Indian Diaspora in London
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/XM2PCj8ZPN
— ANI (@ANI) July 23, 2025
“पीएम ने मुझे आशीर्वाद दिया”
भव्या ने कहा, मैंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. यह बहुत खास अनुभव था. दाऊदी बोहरा समुदाय के कुछ सदस्य भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा, दाऊदी बोहरा होने के नाते, हमें प्रधानमंत्री और हमारे समुदाय के बीच के रिश्ते पर बहुत गर्व है. वह कई वर्षों से हमारे समुदाय के दोस्त रहे हैं. एक दाऊदी बोहरा और एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, हम उनका स्वागत करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य रामचंद्र शास्त्री ने कहा, पीएम मोदी से मिलकर मैं काफी खुश हूं. हम सभी आज यहां परिवार के साथ आए हैं. पीएम मोदी बहुत क्रांतिकारी व्यक्ति हैं. वो सिर्फ भारत के विकास की बात नहीं करते हैं. संपूर्ण सरकार की तरक्की की बात करते हैं. वो वेद, पुराण, उपनिषद जैसे सभी शास्त्रों को समझते हैं और वो जन कल्याण की बात करते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login