• Tue. Jul 1st, 2025

PM इंटर्नशिप योजना में 125000 युवाओं को मौका, दिग्गज कंपनियों में सीख सकेंगे काम

ByCreator

Feb 19, 2025    150868 views     Online Now 103
PM इंटर्नशिप योजना में 125000 युवाओं को मौका, दिग्गज कंपनियों में सीख सकेंगे काम

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत अब युवाओं के लिए इंटर्नशिप के नए अवसर आ गए हैं. इस योजना का उद्देश्य देशभर के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इसके तहत प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस योजना के तहत देशभर की प्रमुख कंपनियों ने सवा लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के पदों की पेशकश की गई है. इच्छुक युवा अब शैक्षिक और अन्य आवश्यक योग्यताओं के साथ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस बार 25 विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जा रहे हैं. इनमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, उड्डयन, कृषि, फार्मा, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. देश के 36 राज्यों के 740 से ज्यादा जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के लिए सरकार की ओर से आयु सीमा 21 से 24 साल के बीच रखी है. 125000 पदों पर इंटर्नशिप के मौके मिलने जा रहे हैं.

इंटर्नशिप के दौरान मिलेग पैसा

12 महीने की इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 5,000 रुपये दिए जाएंगे. इसमें से 4,500 रुपये केंद्र सरकार देगी. जबकि 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर फंड से देगी. इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को एकमुश्त 6,000 रुपये भी दिए जाएंगे.

1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका

केंद्र सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इसके तहत युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल सिखाकर उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपनी नौकरी में भी बेहतर तकनीकी ज्ञान मिलेगा जिससे उनका करियर और भविष्य मजबूत होगा.

See also  वर्ल्ड चैंपियन बनने पर BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने जिसे गिफ्ट की कार, पेरिस ओलंपिक में उसके सामने अब गोल्ड जीतने की चुनौती | Paris Olympics 2024: Nikhat Zareen profile Story, BCCI Selection Committee ex-chairman gifted her car, when she became World Champion

पात्रता और आवेदन के लिए नियम

जो छात्र 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफॉर्मा जैसी शैक्षिक योग्यताएं रखते हैं वे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. यदि किसी उम्मीदवार की पारिवारिक आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने IIT, IIM, या IIIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है वे भी आवेदन करने के लिए योग्य नहीं हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login पर जाकर ‘यूथ रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें. इसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता, इंटर्नशिप क्षेत्र और अन्य जरूरी जानकारी भरकर आवेदन जमा कर सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL