
पीएम इंटर्नशिप के लिए फटाफट करें अप्लाईImage Credit source: Getty Images
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पीएम इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की समयसीमा बढ़ा दी है. अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अधिक समय मिल गया है. पहले इसकी समयसीमा 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया गया है.
क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?
इस योजना की शुरुआत कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई थी और केंद्रीय बजट 2024 में इसकी घोषणा हुई थी. इसका उद्देश्य अगले पांच सालों के दौरान युवाओं को 1 करोड़ इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.
पीएम इंटर्नशिप योजना के फायदे
- भारत की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप
- भारत सरकार द्वारा 4500 रुपये और कंपनी द्वारा 500 रुपये की मासिक सहायता
- आकस्मिक व्यय के लिए 6000 रुपये का एकमुश्त अनुदान
- भारत सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक इंटर्न के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है.
कौन कर सकता है आवेदन?
- उम्र: 21- 24 साल
- शिक्षा: कम से कम कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है.
प्रमुख संस्थानों ( आईआईटी और आईआईएमएस) से ग्रेजुएशन और व्यावसायिक योग्यता (सीए) को इसमें शामिल नहीं किया गया है. - रोजगार की स्थिति: पूर्णकालिक रोजगार नहीं होना चाहिए.
- आय प्रतिबंध: परिवार की आय सालाना 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारियों वाले परिवार इसके लिए पात्र नहीं हैं.
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर जाएं और रजिस्ट्रेशन विकल्प देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब अपना आवेदन जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों का एक रिज्यूमे तैयार किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम पांच अवसरों के लिए आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रेलवे में निकली 1007 पदों पर भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई, जानें कैसे होगा चयन
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login