
पिच क्यूरेटर की सलाह से वेंकेटश अय्यर की चमकी किस्मत! (Photo: PTI)
IPL 2025 की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है. 22 मार्च से लीग के नए सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन, IPL 2025 की पहली गेंद फेंकी जाए, उससे पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा वेंकटेश अय्यर को लेकर है, जिन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी बेसप्राइस से 11 गुना ज्यादा रकम मिली है. बाएं हाथ के ऑलराउंडर को रिटेन ना करने के बाद ऑक्शन में खरीदने के लिए KKR फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये तक खर्च किए थे. KKR के इतनी बड़ी रकम खर्च करने के पीछे एक वजह थी. वेंकटेश अय्यर को इतने पैसे उस सलाह के चलते मिले थे, जो पिच बनाने वाले ने KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित को दिए थे. हम यहां ईडन गार्ड्न्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की बात कर रहे हैं.
पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की सलाह से वेंकटेश की चमकी किस्मत
दरअसल, वो ईडन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ही थे, जिन्होंने चंद्रकांत पंडित को वेंकटेश अय्यर का सही से इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुजान मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल ही KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित से कहा था कि वो वेंकटेश अय्यर को सही तरीके से यूज करेंगे तो वो उन्हें मैच जिताकर दे सकता है. उन्होंने कहा कि चंद्रकांत पंडित ने पिछले IPL सीजन में मेरे कहे मुताबिक किया और उन्हें रिजल्ट मिला. वेंकटेश अय्यर ने अच्छा परफॉर्म किया, सुजान मुखर्जी ने कहा कि अब जब इस साल चंद्रकांत पंडित मुझसे मिले तो उन्होंने वेंकटेश अय्यर को लेकर धन्यवाद कहा.
IPL 2024 में बेजोड़ प्रदर्शन, IPL 2025 में मिले 23.75 करोड़
IPL 2024 में वेंकटेश अय्यर ने 158.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन ठोके और कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. वेंकटेश का इससे बेहतर स्ट्राइक रेट पिछले किसी भी IPL सीजन में देखने को नहीं मिला. और, ऐसा इसलिए क्योंकि चंद्रकांत पंडित ने वेंकटेश का सही इस्तेमाल किया. IPL 2024 में वेंकटेश अय्यर के उसी धांसू परफॉर्मेन्स का नतीजा रहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 के ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए हर बोली से पार पाने को तैयार दिखी. उसने उन्हें RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 23.75 करोड़ रुपये में खुद के साथ बनाए रखने का फैसला किया.
शाहरुख से पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के अच्छे रिश्ते
सुजान मुखर्जी के मुताबिक शाहरुख खान से उनके बेहद अच्छे संबंध हैं. ये रिश्ता भाईचारे वाला है. शायद ये भी एक वजह है कि उनके कहे पर KKR मैनेजमेंट ने अमल करके देखा और नतीजा उनके हाथ लगा. उम्मीद यही है वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में भी अपने ऊपर जताए फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login