
राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार की तस्वीर आई सामने.
देशभर में सुर्खियों में रहे राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किया गए हथियार की तस्वीर सामने आ गई है. यही वो हथियार है, जिससे मेघायल की राजधानी शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी. इसी हथियार से राजा पर कई वार किए गए थे. राजा पर पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था. सूत्रों की मानें तो हमले के दौरान राजा ने खुद को बचाने की कोशिश भी की थी. इसी वजह से आकाश की शर्ट पर खून लगा था. शिलांग पुलिस ने बताया कि आरोपियों में इस हथियार को गुवाहटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत इस समय शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. आरोप है कि सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने इस पूरे हत्याकांड की प्लानिंग की. राज को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. वहीं सोनम भी इस प्लानिंग में शामिल थी.
राज कुशवाहा निकला राजा के मर्डर का मास्टमाइंड
राज ने अपने तीन दोस्तों को राजा की हत्या करने के लिए तैयार किया. ये तीन दोस्त विशाल, आनंद और आकाश थे. शिलांग में इन्होंने ही राजा की हत्या की थी. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को इन लोगों ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था. शिलांग में सोनम के इशारे पर विशाल ने राजा पर पहला वार किया. फिर आनंद और आकाश की मदद से राजा की हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया. फिर अपने-अपने घर के लिए हत्यारे निकल पड़े.
गाजीपुर में मिली थी सोनम रघुवंशी
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग में एक खाई से बरामद किया गया था. वहीं सोनम आठ जून की रात को यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली थी. राज, आंनद और विशाल को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, जबकि आकाश यूपी के ललितपुर जिले से पकड़ा गया था. आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं.
23 जुलाई को हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या
बता दें कि राजा रघुवंंशी की शादी बीते महीने 11 मई को इंदौर की ही सोनम रघुवंशी के साथ हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून ट्रिप पर निकल गए थे. पहले इन दोनों ने कमाख्या देवी के दर्शन किए, फिर शिलांग पहुंचे. शिलांग में 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई. राजा की हत्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा. शुरू में तो लगा दोनों का किडनैप हो गया है. फिर जब राजा की लाश मिली तो परिवार वाले सोनम के लापता होने और उसके किडनैप होने के बार में कहने लगे, लेकिन जब सोनम पकड़ी गई तो कहानी कुछ और ही निकलकर सामने आई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login