
लंकाशर ने डर्बीशर को 42 रनों से हराया. (Photo-Andy Kearns/Getty Images)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला सलामी बल्लेबाज अब इंग्लैंड में अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहा है. उसकी इस शानदार बल्लेबाजी की मदद से उसकी टीम दो दिन के अंदर दो जीत दर्ज कर चुकी है. इस दौरान ये खिलाड़ी मैदान में लंबे-लंबे छक्के मार रहा है. इसमें एक गेंद तो उसने होटल में पहुंचा दी. इस ओपनर की बैटिंग देखकर गेंदबाज खौफ खाने लगे हैं. RCB के ओपनर फिल सॉल्ट इस समय लंकाशर की टीम की ओर से खेल रहे हैं.
टूट गया खिड़की का शीशा
RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट लंकाशर की ओर से विटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग में खेल रहे हैं. डर्बीशर के खिलाफ उन्होंने ओपनिंग करते हुए 35 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका की मदद से 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके एक छक्के की काफी चर्चा हो रही है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ये छक्का उन्होंने लंकाशर की पारी के दौरान 13वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया. उन्होंने डर्बीशर के तेज गेंदबाज पैट ब्राउन की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया, जो एक होटल में पहुंच गई. इस दौरान होटल की खिड़की का शीशा ही टूट गया. इससे पहले मैच में सॉल्ट ने नॉर्थैंट्स के खिलाफ उन्होंने 57 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की तेज पारी थी. इसकी मदद से दोनों दिन के भीतर लंकाशर ने दो जीत दर्ज कर ली है.
MASSIVE from Salty! 🧂☄️
Watch LIVE on #LancsTV! 📺➡️ https://t.co/Cm85dR3cqa
⚡ #StrikeTogether | @ccibuk pic.twitter.com/y8iJ7vFR63
— Lancashire Lightning (@lancscricket) July 5, 2025
लंकाशर ने दर्ज की जीत
डर्बीशर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए. फिल सॉल्ट के अलावा लियाम लिविंगस्टन ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. एस्टन टर्नर ने 19 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली. डर्बीशर की ओर से जैक चैपल ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 42 रनों से हार झेलनी पड़ी.
डर्बीशर की ओर से वेन मैडसेन ने ही बड़ी पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि जैक चैपल ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. लंकाशर की ओर से ल्यूक वुड ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. क्रिस ग्रीन ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए.
IPL 2025 में सॉल्ट का प्रदर्शन
RCB के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 33.58 की औसत से 403 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login