• Thu. Sep 19th, 2024

राशन नहीं मिला तो लोगों ने डीलर को पहनाई चप्पलों की माला… पूरा गांव घुमाया | Jharkhand Dumka people protest against ration dealer stwk

ByCreator

Jun 25, 2024    150841 views     Online Now 470
राशन नहीं मिला तो लोगों ने डीलर को पहनाई चप्पलों की माला... पूरा गांव घुमाया

राशन न मिलने पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

सरकार गरीब परिवारों को रियायती दरों पर राशन बांटती है, लेकिन राशन के डीलर्स की मनमानी अकसर सामने आती रहती है. ऐसे ही एक गांव की कहानी झारखंड से सामने आई है. दिलचस्प बात ये है कि राशन नहीं मिलने पर लोगों ने डीलर को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया. यही कारण है कि ये मामला चर्चा में है. पूरी कहानी झारखंड के दुमका जिले के तहत आने वाले गोपाकांदर प्रखंड के मधुबन गांव की है. यहां राशन डीलर ने जब राशन नहीं दिया तो गांव के लोग गुस्सा हो गए. उन्होंने गुस्से में महिला पीडीएस डीलर को चप्पलों की माला पहनाई और उन्हें पूरे गांव में घुमाया.

लोगों का आरोप है कि पिछले चार महीनों से उनको राशन नहीं मिला है. जब भी वो राशन के लिए दुकान पर पहुंचते थे तो डीलर उनको बिना राशन दिए ही भगा देता था. विरोध प्रर्दशन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया और जल्द राशन देने की बात करते हुए लोगों का विरोध प्रर्दशन खत्म करवाया. गांव वालों का कहना है कि राशन के लिए जब भी वो दुकान पर पहुचंते थे तो मशीन पर अंगूठा लगावा लिया जाता था और पर्ची को डीलर खुद रख लेती थी और लोगों को बिना राशन दिए ही भेज दिया करती थी.

लोगों में राशन ना मिलने को लेकर काफी गुस्सा था जिसको लेकर लोगों ने राशन की दुकान का घेराव करके महिला डीलर का विरोध किया. उसको चप्पलों की माला पहनाकर नंगे पांव मधुबन गांव से लेकर दुर्गापुर की मुख्य सड़क तक घूमाते हुए ले गए. ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन लोगों ने दुमका और पाकुड़ को जोड़ने वाली सड़क को भी जाम कर दिया.

See also  Apple iPhone16: इस दिन होगा आईफोन 16 सीरीज का दीदार, फोन के अलावा ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च - Hindi News | Apple iPhone 16 Series launch details date and time everything in hindi

ये भी पढ़ें

समझाने के बाद खुली सड़क

सड़क जाम की जानकारी प्रशासन को मिली तो तुरंत अधिकारी हरकत में आए. आनन-फानन में बीडीओ और थाना प्राभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से बात की और समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महौल शांत हुआ और सड़क पर लगा जाम खत्म हुआ.

पीडीएस क्या होता है?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को शॉर्ट में पीडीएस कहा जाता है. पीडीएस में किफायती दरों में गरीब परिवार को अनाज और अन्य जरूरत की चीजें मिलती हैं. अनाज और अन्य चीजें केंद्र व राज्य की सरकारें लोगों तक पहुंचाती हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL