हज यात्रा के कोटे की कटौती को लेकर कई तरह के खबरें सामने आ रही हैं. ऐस कहा जा रहा है कि हज यात्रा के कोटे में भारी कटौती की गई है. इस कटौती की खबरों के कारण यात्री तो परेशान हैं ही वहीं इससे तमाम ऑपरेटर भी परेशान हैं. विपक्षी नेताओं ने रविवार को दावा किया कि सऊदी अरब से आ रही रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि भारत के हज कोटे में अचानक कटौती की गई है और सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को सऊदी अरब के समक्ष उठाए और बातचीत कर रास्ता निकालें. हालांकि सरकार की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबर आ रही है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि भारत के निजी हज कोटे में से 80 प्रतिशत में अचानक कटौती कर दी गई है. इस अचानक फैसले से देश भर के तीर्थयात्रियों और टूर ऑपरेटरों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय से आग्रह है कि वह इस मामले को सऊदी सरकार के समक्ष उठाकर तत्काल हस्तक्षेप करें.
ये भी पढ़ें
Disturbing news emerging from Saudi Arabia. Reports indicate that 80% of Indias private Haj quota has been cut abruptly. This sudden decision is causing immense distress for pilgrims and tour operators across the country.
Urge the Ministry of External Affairs to immediately— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 13, 2025
कांग्रेस नेता की अपील
कांग्रेस महासचिव सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 52,000 भारतीय तीर्थयात्रियों के हज स्लॉट “भुगतान के बावजूद रद्द” कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वे सऊदी अधिकारियों के साथ तत्काल बातचीत शुरू करें ताकि समाधान निकाला जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत को स्लॉट वापस मिल जाएं. भारत की बड़ी मुस्लिम आबादी अधिक संख्या में स्लॉट की हकदार है.
भारत के लिए कितना मिला कोटा?
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार पिछले सप्ताह हज के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सऊदी अरब के दौरे पर थे. कुमार ने तीर्थयात्रा के सुचारू अनुभव के लिए सुनिश्चित की जा रही स्वच्छ, तनाव मुक्त रहने की सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया था. सरकार की 2025 की हज नीति के अनुसार, 2025 में किए गए हज एग्रीमेंट पर भारत और सऊदी ने दस्तखत किए. इसमें हज के लिए 1,75,025 श्रद्धालुओं का कोटा फाइनल हुआ. इसमें 70% हिस्सा केंद्रीय हज कमेटी को और 30% प्राइवेट टूर एजेंट्स को दिया गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login