
हरि हर वीरा मल्लू ने कितना कमाया?
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपना पद संभालने के बाद अब फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. उनकी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है और अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की शुरुआत तो धमाकेदार रही है.पहले प्रीमियर्स से इस फिल्म ने पैसे कमाए इसके बाद ओपनिंग डे पर भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में जरूर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है जो फिल्म के लिए चिंता का विषय हो सकती है. आइये जानते हैं कि सैयारा की दमदार कमाई के सामने साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण क्या कमाल करते नजर आ रहे हैं.
हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए?
हरि हर वीरा मल्लू ने आने के साथ ही अपने कलेक्शन से चौंका दिया था. फिल्म को प्रीमियर्स से ही 12.75 करोड़ रुपए का फायदा हो गया था. इसके बाद फिल्म ने ओपनिंग डे पर साउथ बेल्ट में धुआंधार कमाई की. रिलीज डे पर फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपए कमा लिए थे. शुक्रवार को ऐसी उम्मीद थी कि ये फिल्म अपने इस फ्लो को बनाए रहेगी और वीकेंड पर हर तरफ छा जाएगी. लेकिन फिलहाल दूसरे दिन की कमाई में आई भारी गिरावट ने ये बता दिया है कि फिल्म को लेकर जैसा बज़ दिख रहा था वो सब हवा-हवाई था. हरि हर वीरा मल्लू की कमाई में दूसरे दिन करीब 27 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है जो पवन कल्याण समेत फिल्म के लिए एक बड़ा झटका है.
हरि हर वीरा मल्लू का ट्रेलर
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन महज 8 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस लिहाज से ये फिल्म 2 दिन में 55.50 करोड़ रुपए कमा ले गई है. अब इस फिल्म के लिए आगे की राह आसान होती नजर नहीं आ रही है. हरि हर वीरा मल्लू को आने वाले दो दिन में खूब कमाई करनी होगी. ये फिल्म 300 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई है. ऐसे में अगर इस मूवी ने अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ नहीं कमाए तो फिर इसका बेड़ा पार लगना मुश्किल हो सकता है. फिलहाल अभी फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े साझा नहीं किए गए हैं.
सैयारा का कलेक्शन कितना रहा?
वहीं इस फिल्म की तुलना में सैयारा की आंधी ज्यादा असरदार साबित होती नजर आ रही है. 40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ये फिल्म पहले ही अपना बजट निकाल चुकी है और देखते ही देखते हिंदी ऑडियंस के बीच 200 करोड़ के पास पहुंच गई है. हालांकि दोनों फिल्मों की ऑडियंस अलग है तो ऐसे में इनके बीच टकराव जैसा तो कुछ नहीं है बस ये दोनों ही फिल्में साउथ और बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म हैं और दोनों ही काफी चर्चा में हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login