• Mon. Dec 30th, 2024

पटना: खान सर के कोचिंग में पहुंची टीम, छूटे अफसरों के पसीने, जांच में क्या मिला? | Patna: Khan siR coaching center reach officers found in investigation-stwr

ByCreator

Jul 31, 2024    150853 views     Online Now 152
पटना: खान सर के कोचिंग में पहुंची टीम, छूटे अफसरों के पसीने, जांच में क्या मिला?

खान सर की कोचिंग में पहुंचे अधिकारी

दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद पटना में भी जांच के लिए मगंलवार को जिलाधिकारी की ओर से टीम गठित की गई थी. मंगलवार से ही पटना में कई कोचिंग संस्थानों की जांच की गई. इस बीच, खान सर की कोचिंग सेंटर की जांच करने भी एक टीम पहुंची. इस दौरान एसडीएम ने खान सर के कोचिंग संस्थान का जायजा लिया.

पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ भिखना पहाड़ी इलाके में पहुंचे. यहां पर जितने भी कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, उन्होंने उनका जायजा लिया. इसके बाद श्रीकांत कुंडलिक खान सर जीएस रिसर्च सेंटर में पहुंचे, लेकिन यहां खान सर को ढूढ़ने में एसडीएम के पसीने छूट गए.

एसडीएम ने खान सर से की बाचतीत

पहले खान सर के कर्मचारियों ने एसडीएम को क्लास रूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर-नीचे करवाया, लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया. एसडीएम खान सर को ढूढ़ने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर एसडीएम को घुमाने लगे. 10 मिनट बाद एसडीएम ने खान सर को ढूंढ लिया. इस दौरान अधिकारी ने खान सर से उनके कोचिंग संस्थान के बारे में बातचीत की.

खान सर ने अफसर से समय मांगा

एसडीएम और उनके लाव लश्कर के साथ मीडियाकर्मियों को देख खान सर असहज होने लगे. उन्होंने मीडियाकर्मियों को अपने कमरे से बाहर कर दिया. मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद एसडीएम भी बाहर आ गए. एसडीएम ने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज उनके दफ्तर आकर दिखाएंगे.

See also  बांग्लादेश की हिंसा, शरणार्थी, घुसपैठ... क्या पश्चिम बंगाल के लिए बन जाएगा नासूर? जानिए क्या हैं चुनौतियां | Bangladesh's violence, refugees, infiltration... will it become a problem for West Bengal? Know what are the challenges

30 कोचिंग सेंटरों की जांच

एसडीएम ने बताया कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटरों की जांच की, जिसमें पाया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, कई कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. कई संस्थानो में फायर सिस्टम होना चाहिए, फायर एनओसी होनी चाहिए, वो भी नहीं हैं. सबकी लिस्ट बनाई गई है. जल्द ही ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें तीन छात्रों के दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद से दिल्ली सहित अलग-राज्यों में चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL