
ओम बिरला, अखिलेश यादव
संसद के मानसून सत्र में आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष चर्चा होनी है, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा है. जैसे ही चर्चा की बात शुरू होती है वैसे ही विपक्ष बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा करने की मांग कर रहा है. इस बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के रवैए पर कड़ी नाराजगी जताई है.
ओम बिरला ने सपा नेता अखिलेश यादव से कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में नेताओं को सोच समझकर भेजा करें. वहां बात कुछ और करते हैं और सदन में रवैया कुछ और रहता है. ऐसे नेता को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भेजें जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो. बिजनेस एडवाइजरी की बैठक में आपने क्यों नहीं कहा कि हम SIR पर पहले चर्चा चाहते हैं, क्यों कहा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं.
वहीं, विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. हमने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए खुद अपील की थी और ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार उस पर सहमत नहीं हुई. हम नियमित सत्र के दौरान भी चर्चा के लिए सहमत हैं, लेकिन समस्या ये है कि इस देश के लोकतंत्र के लिए ‘SIR’ सबसे अहम मुद्दा है. हर भारतीय नागरिक अब इस बात को लेकर चिंतित है कि कब उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘हमने सरकार से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद ‘SIR’ पर भी चर्चा होनी चाहिए. इसके लिए हमें उस मुद्दे को उठाने के लिए 30 सेकंड की अनुमति चाहिए. सरकार सहमत हो या नहीं, वो हमें अपनी राय बता सकती है… लेकिन लगता है सरकार इस (SIR के मुद्दे पर) चर्चा करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. विपक्षी दल के नेता स्पीकर के पास भी गए और हमने स्पीकर से अनुरोध किया है कि हमें अनुमति दें.’
स्टोरी अपडेट हो रही है….
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login