पूर्णिया सांसद पप्पू यादव.Image Credit source: Sansad TV
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू ने कहा कि ये देश वसुधैव कुटुंबकम का है. ये देश आध्यात्मिकता की बात करता है. मानवीय मूल्यों के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
सदन में बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, मैं अपनी बात जाति जनगणना से शुरू करूंगा. जब हमारी सरकार थी तब जाति जनगणना का निर्णय लिया गया. इस सर्वे में ये बात पता चली थी कि 98 फीसदी लोगों के पास लैपटॉप और कंप्यूटर नहीं हैं. 86 फीसदी लोगों के पास एक बीधे के आसपास जमीन है. 78 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनके पास पक्का मकान नहीं है. मजदूरी मिलती है वो भी साल में 120 ज्यादा दिन.
ये भी पढ़ें- जब संसद में राहुल गांधी के भाषण के बीच 2 बार पीएम मोदी और 6 बार अमित शाह को बोलना पड़ा
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, दावा किया जाता है कि पीएम मोदी को दुनिया के लोग फॉलो करते हैं. फिर कांग्रेस चालीसा, नेहरू चालीसा, इंदिरा चालीसा और राहुल चालीसा बंद करिए. अपने प्रति ईमानदार बनिए. इन लोगों ने गठबंधन की राजनीति की. जब उस पर भी भरोसा नहीं रहा तो जेवरात, भैंस और बैल से लेकर मुजरा तक की बात की. पीएम ने एक बार भी हिंदुस्तान के गरीबों की बात नहीं की.
ये भी पढ़ें- क्या अग्निवीर को नहीं दिया जाता शहीद का दर्जा? राहुल गांधी के सवाल का राजनाथ ने ये दिया जवाब
पूर्णिया सांसद ने कहा, प्रधानमंत्री जी से ये जरूर कहना चाहूंगा कि जाति जनगणना होनी चाहिए. आप ओबीसी से नफरत मत करिए. दलितों से दूर मत रहिए. मेरी मांग है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. आपने खुद बिहार में कहा था कि बिहार मेरा अपना है, बिहार को विशेष राज्य और विशेष पैकेज देने की आपने बात कही थी. पीएम ने कई और भी वादे किए थे. उन पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login