शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। जहां गंभीर रूप से घायल युवक के इलाज में लापरवाही बरती गई। डॉक्टर की मौजूदगी के बाद भी सफाईकर्मी से टांके लगवाए गए। इस दौरान सफाईकर्मी के हाथ कांपते रहे, लेकिन डॉक्टर ने खुद इलाज की कोई जिम्मेदारी नहीं ली। यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे है।
जानकारी के मुताबिक, पांढुर्णा दानपुर एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से स्थानीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। घायल युवक के सिर से खून का तेज़ी से बहाव हो रहा था। आपातकालीन वार्ड में डॉ. लीना नागले तो मौजूद थी, लेकिन उन्होंने अपना फर्ज निभाने के बजाय सफाईकर्मी से टांके लगवाने का निर्देश दे दिया।
ये भी पढ़ें: ‘भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा’, PCC चीफ बोले- जहां अमिताभ बच्चन को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की हुई शूटिंग, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बेटों की सेंट्रल पार्क में मिली थी जमीन
इस दौरान सफाईकर्मी के हाथ कांपते रहे, लेकिन डॉक्टर ने खुद इलाज करने की कोई जिम्मेदारी नहीं ली। घटनास्थल पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर लीना नागले से सवाल किया, “क्या आप डॉक्टर हैं या सफाई कर्मी?” इसके बावजूद डॉक्टर ने स्थिति को संभालने का प्रयास नहीं किया और मौके से चली गईं।
प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई सूचना
घटना की जानकारी एसडीएम नेहा सोनी और बीएमओ दीपेंद्र सलामे को दी गई। एक घंटे बाद डॉ. निलेश धाड़से मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल युवक के सिर से खून बह चुका था। यह देरी युवक की स्थिति को और गंभीर बना सकती थी।
ये भी पढ़ें: MP के मौसम में उतार चढ़ाव जारी: मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, कैसे रखें ठंड में अपना ध्यान ? CMHO ने दी ये सलाह
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना ने प्रशासनिक तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का ऐसा असंवेदनशील और लापरवाह रवैया कई बार देखा गया है। अस्पतालों में सुधार की सख्त आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके। यह घटना एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने के साथ-साथ प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। सरकार और संबंधित विभागों को ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करना चाहिए।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login