पंचायत सीजन 4 रिलीज डेट
फुलेरा का वो गांव, जहां की पंचायत ने शहर में बैठे लोगों को भी गांव के जीवन से परिचित करा दिया, एक बार फिर वापस लौटने का ऐलान कर रहा है. जी हां, अस्पताल के बिस्तर पर पड़े प्रधानपति, जेल में बैठे प्रहलाद चा, सचिव जी और उनकी पूरी पलटन अब आगे की कहानी बयां करने की तैयारी में जुट गई है. दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी ‘पंचायत’ के अगले सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, तो आइए जानते हैं.
अमेजन प्राइम की सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 4 की तैयारी शुरू हो चुकी है, प्रोड्यूसर आने वाले सीजन पर काम कर रहे हैं. दीपक मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि ये सीरीज कम से कम दो सीजन तक और जारी रहने वाली है. पंचायत के फैन्स के लिए ज्यादा बड़ी खुशखबरी ये है कि सीरीज के चौथे सीजन के साथ ही साथ पांचवे पर भी मेकर्स हाथ लगा चुके हैं. जिस मोड़ पर आकर सीजन 3 खत्म हुआ है, उसके बाद से व्यूवर्स का इस तरह से इंतजार करना जायज है.
कब होगा पंचायत सीजन 4 रिलीज ?
बात करें रिलीज डेट की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पंचायत सीजन 4’ दो साल के गैप के बाद यानी 2026 में रिलीज हो सकता है. दो साल के गैप का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि पहले सीजन के रिलीज के बाद से बाकी सीजन में इतना ही गैप रखा गया. ‘पंचायत’ का पहला सीजन 2020 में आया था, उसके बाद दूसरा 2022 और तीसरा 2024 में रिलीज हुआ था. सीजन 3 के रिलीज के वक्त ही डायरेक्टर ने कहा था कि सीजन 4 के लिए हमारी प्लानिंग पूरी है. चौथे सीजन के स्क्रिप्ट की राइटिंग शुरू हो चुकी है, यहां तक कि कई एपिसोड भी लिखे जा चुके हैं.
मिलेंगे कई अनसुलझे सवालों के जवाब
‘पंचायत 4’ में लोगों को कई सवालों के जवाब जानने की बेसब्री है. जिसमें सबसे पहला कि आखिर प्रधानपति पर गोली चलवाई किसने, सचिव जी इस सीजन में कैट का एग्जाम क्लालिफाई कर पाएंगे या नहीं, प्रधान के चुनाव में क्या होने वाला है और जिस पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर टिकी हुई है वो ये कि रिंकी और सचिव जी की केमेस्ट्री आगे बढ़ेगी या नहीं. पिछला सीजन कई सारे सवालों के साथ खत्म हुआ, जिसके जवाब की उम्मीद सभी आने वाले सीजन में कर रहे हैं. खैर इन सभी के साथ फुलेरा वासियों की छोटी-मोटी नोंक-झोंक तो वैसे भी एंटरटेन करेगी ही.
दिख सकते हैं ‘पंचायत’ में कई नए चेहरे
‘पंचायत’ का पहला और दूसरा सीजन काफी मजेदार था, इसमें कई चीजें ऐसी हुई जिससे लोग खुद को रिलेट कर पा रहे थे. पर वहीं सीजन 2 के आखिर में एपिसोड ‘परिवार’ ने हर किसी को इमोशनल कर दिया. अब ये देखना काफी मजेदार होने वाला है कि आने वाला सीजन क्या बवाल मचाने वाला है. सभी दर्शक फिलहाल लौकी और बीयर के साथ आने वाले सीजन का इंतजार करें. पंचायत में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक और संविका मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इसमें कई नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हो सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login