• Wed. Apr 2nd, 2025

पाकिस्तान की हार का असर, 7 महीने में ही जाएगी इस दिग्गज की नौकरी, PCB लेगी एक्शन! | PCB to make changes in Selection Committee after Pakistan’s poor show in T20 World Cup

ByCreator

Jun 20, 2024    150850 views     Online Now 192
पाकिस्तान की हार का असर, 7 महीने में ही जाएगी इस दिग्गज की नौकरी, PCB लेगी एक्शन!

पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी के मेंबर वहाब रियाज की जगह पर खतरा मंडरा रहा है.Image Credit source: PTI

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म हो चुका है. कुछ खिलाड़ी देश वापस लौट चुके हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी घूमने निकल चुके हैं. टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर बवाल हालांकि अभी भी जारी है. एक तरह बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल बरकरार हैं, वहीं बाबर के अलावा कई खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट से बाहर करने की मांग हो रही है. खिलाड़ियों के अलावा अगर कोई निशाने पर है तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी है, जो वर्ल्ड कप के लिए टीम के सेलेक्शन के बाद से ही निशाने पर थी. इसी सेलेक्शन कमेटी पर अब एक्शन होता हुआ दिख रहा है.

वहाब रियाज की नौकरी पर खतरा

ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सेलेक्शन कमेटी में काट-छांट करने वाली है. पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी में इस वक्त 7 मेंबर हैं और इनमें से ही कुछ की नौकरी अब जाने वाली है. सिर्फ कटौती ही नहीं, बल्कि सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स में भी बदलाव हो सकता है. पाकिस्तानी बोर्ड जल्द ही वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगा लेकिन इसके अलावा सेलेक्शन कमेटी में बदलाव और सुधार भी इसके एजेंडा में है.

पाकिस्तानी सेलेक्शन कमेटी में सबसे ज्यादा जाना-पहचाना और चर्चा में रहा नाम वहाब रियाज का है. माना जा रहा है कि वहाब को सेलेक्शन कमेटी से बाहर किया जा सकता है. वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों को संन्यास से वापस लाकर टीम में शामिल करने और फिटनेस मसले के बावजूद आजम खान को चुनने के उनके फैसले पर सवाल खड़े हो रहे थे. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्शन कमेटी का मुखिया बनाया गया था.

See also  'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से जुड़े 6 ऐसे लोग, जिनको इस फिल्म ने पोस्टर बॉय बना दिया - Hindi News | Rajkummar rao to nawazuddin siddiqui gangs of wasseypur actor get fame after anugrag kashyap film

फिर होगी चीफ सेलेक्टर की वापसी?

हालांकि, 3-4 महीनों के अंदर ही पीसीबी ने इसमें बदलाव किया था और सेलेक्शन कमेटी को 7 मेंबर का बनाते हुए चीफ सेलेक्टर का रोल खत्म कर दिया था. पीसीबी का ये दांव कुछ सफलता लेकर नहीं आया और ऐसे में माना जा रहा है कि पीसीबी अब इसमें फिर बदलाव कर चीफ सेलेक्टर की पोस्ट को दोबारा शुरू कर सकती है. जहां तक बाबर आजम की कप्तानी का सवाल है तो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं होगा. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी बोर्ड इस फैसले को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि पाकिस्तान को अगली वनडे-टी20 सीरीज नवंबर में खेलनी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL