
शहबाज शरीफ, पाक सेना
पाकिस्तान सरकार की तानाशाही चर्म पर है और यहां अभिव्यक्ति की आजादी का रोज गला घोटा जा रहा है. पाकिस्तान में आम इंसान की तो बात करनी दूर हैं, इस देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों का भी अपहरण हो रहा है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. पाकिस्तान सरकार एक ही नीति पर काम कर रही है, जो खिलाफ बोले उसे गिरफ्तार करो और इसमें पाक सरकार को सेना का पूरा समर्थन हासिल है.
जिस पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन करने वाले लोगों पर सेना गोली चली रही, उसी पाकिस्तान की सेना पत्रकारों को सुरक्षा देने में नाकाम है. पाकिस्तान में सरकार के एजेंट या गुंडे पत्रकार का घर से अपहरण कर रहे हैं. पत्रकार वहीद मुराद को इस्लामाबाद के सेक्टर जी-8 के चमन रोड स्थित उनके घर से अज्ञात लोगों ने उठा लिया है और वह अभी तक लापता हैं. दूसरी और संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने गुरुवार को पत्रकार फरहान मलिक को उनके YouTube प्लेटफ़ॉर्म पर कथित तौर पर सरकार विरोधी सामग्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
वहीद मुराद का अपहरण
खबरों के मुताबिक वहीद मुराद के घर काले कपड़ों में कुछ लोग आए और उनको जबरन अपने साथ ले गए. जब उनके सहकर्मी सोबन इफ्तिखार राजा ने सेक्टर जी-8 में अपहरणकर्ताओं का पीछा करने का प्रयास किया, तो कथित तौर पर उनकी भी पीटाई कर दी गई. उनकी पत्नी ने कहा कि काली वर्दी पहने अज्ञात लोग जबरन पत्रकार वहीद आए और उन्हें हिरासत में लिया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिया.
विदेश में रहने वाली मुराद की पत्नी ने कहा कि उन लोगों ने उनके पति पर अफगान होने का आरोप लगाया है. वहीद ने उन्हें दरवाजे के नीचे से अपना पहचान पत्र भी दिया, लेकिन वे फिर भी अंदर घुस आए, घर की तलाशी ली और उन्हें ले गए.
मुराद उर्दू न्यूज़ में काम करते हैं और न्यूज़ वेबसाइट पाकिस्तान 24 चलाते हैं. पाक अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Youtuber पर कार्रवाई?
FIA ने पत्रकार फरहान मलिक को सरकार विरोधी YouTube सामग्री के लिए गिरफ्तार कर लिया. संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने फरहान मलिक को उनके YouTube प्लेटफ़ॉर्म पर कथित तौर पर सरकार विरोधी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया एजेंसी रफ्तार के संस्थापक मलिक अपने प्लेटफॉर्म को ‘कहानी कहने के जरिए से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित एक गतिशील स्थान’ के रूप में बताते हैं. वे समा टीवी के एक्स न्यूज डायरेक्टर भी हैं.
पाकिस्तान में पत्रकारों के साथ ऐसे व्यवहार का विरोध किया जा रहा है और देश के अलग-अलग इलाकों में सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं. अगर ये विरोध बढ़ता है, तो पाकिस्तान जल्द ही बड़े बदलाव का गवाह बन सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login