पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई जिलों में भारी बारिश और तूफान के चलते तबाही मची हुई है. मंगलवार रात बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके साथ ही कई मकानों की दीवारें और छतें गिर गईं.
मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न जिलों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से हुए जान-माल के नुकसान का ब्यौरा देते हुए एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. खराब मौसम के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम नौ घरों को आंशिक नुकसान भी पहुंचा है. ये घटनाएं स्वाबी, पेशावर, शांगला, स्वात और हरिपुर जिलों से सामने आई हैं.
घायलों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश
पीडीएमए ने संबंधित जिला प्रशासनों को प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए. वहीं संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वो मूसलाधार बारिश के कारण अवरुद्ध सड़कों को पुनः खोलने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करें, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो.
31 मई तक खराब रहेगा मौसम
मौसम का यह मिजाज 31 मई तक जारी रहने की उम्मीद जताई जा रहा है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पीडीएमए आपातकालीन परिचालन केंद्र सभी संबंधित विभागों और राहत एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए हुए है. इसके साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना की सूचना पीडीएमए हेल्पलाइन 1700 पर कॉल करके दें. इसके साथ ही लोगों से तूफान या खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने और जली की लाइनों, कमजोर पेड़ों या दीवारों से दूर रहने की भी अपील की है.
.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login