
पाकिस्तान इकोनॉमी
Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन गए हैं. इस बीच अगर पाकिस्तान के साथ भारत का युद्ध होता है तो पाकिस्तान का बर्बाद होने तय है. दरअसल पाकिस्तान की इकोनॉमी हालात फिलहाल ठीक नहीं हैं, शुक्रवार यानी 9 मई को IMF के एक्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग होने वाली है. इसमें पाकिस्तान को एक अरब डॉलर के कर्ज की अगली किस्त और 1.3 अरब डॉलर के क्लाइमेट फाइनेंस पर चर्चा होगी.
अगर भारत-पाकिस्तान के बीच फुल फ्लैश युद्ध छिड़ती है तो पाकिस्तान की इस कंगाली की हालत में कटोरा लेने की नौबत आ जाएगी. आपको बता दें पाकिस्तान को भारत से तनाव के चलते ही 1264 करोड फुल स्कैल कॉन्फलिक्ट, 1011 करोड़ का डायरेक्ट एक्सपोर्ट, 380 करोड़ रुपए का अटारी बॉर्डर एक्सपोर्ट, 1264 करोड़ रुपए का अल्ट्रानेट रूट से एक्सपोर्ट, 4046 करोड़ रुपए का मीट एक्सपोर्ट का नुकसान हो रहा है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो पाकिस्तान में 38 फीसदी तक महंगाई बढ़ सकती है.
युद्ध का भारत पर नहीं होगा बड़ा असर
भारत-पाक तनाव के बीच इंटरनेशनल एजेंसी मूडीज से साफ किया है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है तो भारत की इकोनॉमी पर कोई खास असर नहीं होगा. मूडीज के अनुसार भारत के पाकिस्तान के आर्थिक संबंध बहुत सीमित हैं साल 2024 में भारत के कुल निर्यात में पाकिस्तान की हिस्सेदारी केवल 0.5 प्रतिशत से भी कम है.
पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का संकट
मूडीज की चेतावनी के अनुसार अगर पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ेगा. आपको बता दें वर्तमान में पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार हो रहा है, लेकिन यह अभी भी आगामी वर्षों के कर्ज भुगतान के लिए अपर्याप्त माना जा रहा है. ऐसे में तनाव उसकी बाह्य स्थिरता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.
IMF लगा सकता है फंडिंग पर रोक
9 मई को IMF पाकिस्तान को मिलने वाले 1.3 अरब डॉलर के जलवायु परिवर्तन ऋण और 1 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज पर रोक लगा सकता है. दरअसल भारत तनाव की स्थिति में IMF से पाकिस्तान को मिलने वाले कर्ज की समीक्षा करने की बात कह सकता है. आपको बता दें पाकिस्तान के पुराने आतंकी रिकॉर्ड को देखते हुए इस फंडिंग को रोका जा सकता है.
पाकिस्तान को लगेगा करारा झटका
मूडीज की रिपोर्ट से साफ है कि युद्ध या गंभीर सैन्य तनाव की स्थिति में पाकिस्तान को गहरा आर्थिक नुकसान हो सकता है, जबकि भारत अपेक्षाकृत स्थिर बना रह सकता है. हालांकि, लंबी अवधि में इससे रक्षा खर्च और रणनीतिक प्राथमिकताओं पर असर जरूर पड़ सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login