पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी हर दूसरे दिन एक नए पायदान पर पहुंचती नजर आ रही है. पहलगाम में एक ऐसा कायराना आतंकी हमला हुआ 22 अप्रैल को हुआ जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को कसूरवार माना है तो पाकिस्तान अपनी इस आतंकी हमले में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार कर रहा है.
दोनों देश एक दूसरे से हुए कई समझौतों से पहले ही बाहर आने की बात कह चुके हैं. भारत ने जहां सिंधु जल समझौते से बाहर आने का फैसला किया है तो पाकिस्तान ने इसके जवाब में शिमला समझौता को न मानने की बात की है. इसका मतलब है कि दोनों देश अब एक टकराव की दिशा में बढ़ रहे हैं. दोनों तरफ से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.
पीएल-15 का मुकाबला ऐसे होगा!
इसी बीच, भारत औऱ पाकिस्तान की बढ़ती तनातनी में मालूम चला है कि चीन ने पाकिस्तान को एडवांस्ड पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल दिया है. पाकिस्तानी वायु सेना ने इसकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दिख रहा है कि जेएफ-17 ब्लॉक III फाइटर जेट पीएल-15 मिसाइल को लिए हुए दिख रहे हैं. पीएल-15 के इस्तेमाल से पाकिस्तानी पायलट काफी दूर से भी भारत के लड़ाकू विमानों पर हमला कर सकती है. इस मिसाइल का रेंज 200 से लेकर 300 किलोमीटर के बीच है.
लेकिन भारत के लिए ये कोई खास चिंता की बात नहीं. भारत के पास अग्नि सीरिज में कई ऐसे मिसाइल हैं जो पाकिस्तान के इस मिसाइल का काम तमात कर सकते हैं. अगर पाकिस्तान ने चौंकाने की कोशिश की तो उस स्थिति मेंभारत के पास जवाब देने के लिए सबसे मजबूत अग्नि 5 मिसाइल है, जिसका रेंज 5 हजार से साढ़े 5 हजार किलोमीटर है. ये अपने साथ डेढ़ टन न्यूक्लियर हथियार लेकर हमला कर सकता है. यानी इससे पाकिस्तान ही भारत की जद में आ जाएगा.
पीएल-15 मिसाइल के बारे में
जहां तक चीन से पाकिस्तान को मिले पीएल-15 मिसाइल की बात है तो ये आधुनिक हवाई युद्ध के लिए चीन की सैन्य ताकत का एक जरूरी स्तंभ रहा है. सरकारी एयरोस्पेस कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआईसी) ने इसको विकसित किया है. ये एक रडार-निर्देशित, लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.
इसमें दोहरे पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर का उपयोग किया गया है और इसमें एईएसए रडार है. ये दो-तरफा डेटालिंक के साथ, सटीक निशाना साधने में सक्षम है. मिसाइल की सीमा जैसा हमने बाताया 200 से 300 किलोमीटर (120-190 मील) के बीच है और ये मैक 5 से अधिक गति से उड़ सकती है. पिछले साल झुहाई एयर शो में, चीन ने इसे प्रदर्शित किया था. तब इसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login