पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नया जुगाड़ (फोटो- Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपनी खराब फील्डिंग के लिए हमेशा ट्रोल होते रहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से काफी लचर फील्डिंग देखने को मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग में सुधार करने के लिए मेहनत शुरू कर दी है. लेकिन वह एक ऐसे जुगाड़ का इस्तेमाल कर कर रहे हैं जिसके चलते पाकिस्तानी टीम अब फिर से सुर्खियों में आ गई है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नया जुगाड़ हुआ वायरल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फील्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह आगामी सीरीज के लिए फील्डिंग में काफी पसीना बहा रहे हैं. लेकिन वह फील्डिंग की प्रैक्टिस के लिए जिस जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका मजाक उड़ाया जा रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी मुलायम गद्दों पर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए देखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैंस अब इस वीडियो को शेयर करके अपनी टीम के खिलाड़ियों का मजाक बना रहे हैं. एक पाकिस्तानी यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बेड के गद्दे पर फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. क्या भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टॉप टीमें भी इसी तरह ट्रेनिंग करती हैं? यही वजह है कि हम इतने पीछे हैं. इससे दुख होता है?
Pakistan players doing fielding practice with bed mattresses. Do top teams like India, England, South Africa, Australia or England also train like this? This is why we are so much behind. It hurts 🇵🇰🇮🇳💔💔💔pic.twitter.com/6hcJc5zgkZ
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 3, 2024
पाकिस्तान की आर्मी के साथ भी की ट्रेनिंग
ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की आर्मी के साथ फिटनेस ट्रेनिंग की थी. तब भी सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खूब मजाक बना था।. लेकिन इस ट्रेनिंग का कोई फायदा देखने को नहीं मिला था. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी और उसे अमेरिका जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login