![पहले किया आउट, फिर बेइज्जत, अब जाएगी नंबर 1 रैंकिंग, बाबर आजम का खेल खत्म पहले किया आउट, फिर बेइज्जत, अब जाएगी नंबर 1 रैंकिंग, बाबर आजम का खेल खत्म](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/babar-azam-india.jpg)
बाबर आजम हुए फेल (फोटो-पीटीआई)
SA vs PAK: कराची में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों से नोकझोंक की और आक्रामक अंदाज दिखाया. वहीं जब गेंदबाजी की बारी साउथ अफ्रीका की आई तो अफ्रीकी खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वियान मुल्दर ने पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया. इसके बाद वो उन्हें कुछ कहते हुए नजर आए. इस सीरीज में बाबर आजम दोनों मैच में फ्लॉप रहे हैं. इसके बाद उनकी वनडे की नंबर 1 रैंकिंग पर भी तलवार लटकने लगी है.
पहले आउट किया, फिर कोसा
तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 352 रन बना दिए. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम और फखर जमान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 6.1 ओवर में 57 रन की साझेदारी हुई. बाबर को आउट कर मुल्दर ने इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. मुल्डर की एक गेंद सीधे बाबर के पैड पर जाकर लगी और अपील हुई तो अंपायर ने आउट दिया. लेकिन बाबर ने DRS लिया. इसमें वो LBW आउट हो गए. मुल्डर ने बाबर का विकेट लेते हुए जोरदार जश्न मनाया और बाबर को कुछ कहते हुए और कोसते हुए नजर आए.
बाबर की नंबर 1 वनडे रैंकिंग भी खतरे में
बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में बीती कुछ पारियों में खास कमाल नहीं कर पाए हैं. सेंचुरी लगाए तो उन्हें एक अरसा बीत गया है. पिछली 63 इंटरनेशनल पारियों से बाबर शतक नहीं लगा पाए हैं. मौजूदा ट्राई सीरीज में भी वो लगातार दोनों पारियों में अपने रंग में नजर नहीं आए. 8 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बाबर ने 23 गेंदों में 10 रन बनाए थे. जबकि अब उन्होंने 19 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. इसी के साथ बाबर की नंबर 1 वनडे रैंकिंग भी खतरे में आ गई है. फिलहाल वो 786 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं. अगर बाबर की खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रही तो उन्हें शुभमन गिल और रोहित शर्मा पछाड़ देंगे. गिल 781 अंकों के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
The Heated moments between Babar Azam and Wiaan Mulder when Mulder gets Babar. pic.twitter.com/53xYPk2m3Z
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 12, 2025
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login