
जालंधर सिविल अस्पताल.
पंजाब के जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई में अचानक कमी आने के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के सीएमओ विनय आनंद ने बताया कि अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हुई है. सीएमओ ने माना कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कुछ समय के लिए कमी जरूर आई थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया.
जालंधर सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति थोड़ी कम हो गई थी. बैकअप सिलेंडर तुरंत चालू कर दिए गए थे. तकनीकी खराबी को भी तुरंत ठीक कर लिया गया. यह सब पांच से 10 मिनट के भीतर हुआ. जिन तीन मरीजों की मौत हुई, उनकी हालत गंभीर थी और उनकी मौत इस मामले के बाद अलग-अलग कारणों से हुई.
#WATCH | Jalandhar, Punjab | On the death of three patients in Jalandhar Civil Hospital, CMO Dr Vinay Kumar said, “There was a technical fault due to which oxygen supply reduced a bit. Backup cylinders were started immediately. The technical fault was also rectified pic.twitter.com/jPaXWzLVPy
— ANI (@ANI) July 27, 2025
मृतक के परिजन ने लगाया आरोप
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजन का कहना है कि उनका मरीज रिकवर कर रहा था. दो दिन से उनकी सेहत में सुधार हो गया था. लेकिन रविवार शाम 7:00 अचानक मशीन बंद होने के कारण उनके मरीज को सांस लेने की दिक्कत हुई. जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
जांच कमेटी का गठन
जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा, सिविल सर्जन ने बताया कि यहां तीन मौतें हुई हैं. जांच कमेटी बना दी गई है. कमेटी की रिपोर्ट से सही कारण पता चलेगा. हम वास्तविक कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो. अगर किसी की गलती से मौतें हुई हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | Jalandhar, Punjab | On the death of three patients in Jalandhar Civil Hospital, Jalandhar DC Dr Himanshu Aggarwal said, “The Civil Surgeon informed that three deaths have occurred here. An investigation committee has been formed. The exact cause will be known from the pic.twitter.com/zOlJm8ODxx
— ANI (@ANI) July 27, 2025
क्या बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री?
जालंधर सिविल अस्पताल में तीन मरीजों की मौत पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि ये मरीज आईसीयू में थे और गंभीर स्थिति में थे. ऑक्सीजन की आपूर्ति कुछ देर के लिए बंद हो गई थी, लेकिन इसे तुरंत चालू कर दिया गया था. ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी है, बस थोड़ी देर के लिए दबाव कम हुआ था. शायद 1-2 मिनट के लिए.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये मौतें एक साथ नहीं हुईं हैं. वे एक के बाद एक, 10-15 मिनट के अंतराल पर हुईं. एक के फेफड़ों में कंसॉलिडेशन था, दूसरा मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर का मरीज था, और तीसरा नशे का आदी था. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से डॉक्टरों की एक टीम यहां जांच के लिए आएगी. हम मामले की विस्तृत जांच करेंगे, क्योंकि इस मामले में कई लोग शामिल हैं. 48 घंटे में एक रिपोर्ट जारी की जाएगी.
#WATCH | Jalandhar, Punjab | On the death of three patients in Jalandhar Civil Hospital, Punjab Health Minister Dr Balbir Singh said, “These patients were in the ICU and in a critical situation… The oxygen supply was briefly cut off, but it was switched back on immediately… pic.twitter.com/XwIWoocK6U
— ANI (@ANI) July 27, 2025
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login