Oxidised Jewellery आजकल काफी ट्रेंड में है, लेकिन इसकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. थोड़ी सी देखभाल और सही स्टोरेज की आदत से आप अपनी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को सालों तक नई जैसी बनाए रख सकती हैं. ये न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारती है बल्कि आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक को भी परफेक्ट टच देती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रख सकती हैं….


एयरटाइट डिब्बे या ज़िप लॉक पाउच में रखें: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी हवा के संपर्क में आकर जल्दी काली पड़ जाती है. इसलिए इसे एयरटाइट कंटेनर या ज़िप लॉक बैग में स्टोर करें.
सिलिका जेल का उपयोग करें: जैसे नए जूते या बैग में मिलने वाले छोटे-छोटे सफेद पैकेट होते हैं (सिलिका जेल), इन्हें ज्वेलरी बॉक्स में रखें ताकि नमी से बचाव हो सके.
अलग-अलग रखें ज्वेलरी के टुकड़े: हर ज्वेलरी आइटम को अलग कपड़े या टिशू पेपर में लपेटकर रखें. इससे वो एक-दूसरे से रगड़कर खराब नहीं होंगी.
तेज रोशनी और धूप से दूर रखें: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को सीधी धूप या तेज़ लाइट में रखने से उसकी चमक कम हो सकती है.
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की सफाई के आसान टिप्स:
सॉफ्ट कॉटन कपड़े से साफ करें: हर बार इस्तेमाल के बाद सॉफ्ट सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें ताकि पसीना, धूल या तेल साफ हो जाए.
बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल: थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर उसमें 2-3 बूंदें नींबू की डालें और पेस्ट बनाएं. इसे मुलायम ब्रश या कॉटन से ज्वेलरी पर लगाएं और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें.
टूथपेस्ट से भी कर सकते हैं सफाई: नॉन-गेल, सफेद टूथपेस्ट को ज्वेलरी पर हल्के से रगड़ें और फिर पानी से धोकर तुरंत सुखा लें.
कोई केमिकल क्लीनर न करें इस्तेमाल: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पर हार्श क्लीनिंग एजेंट्स का इस्तेमाल न करें, इससे ज्वेलरी की फिनिश खराब हो सकती है.
ध्यान देने योग्य बातें
1-ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को नहाने, पसीना आने या परफ्यूम लगाने के बाद न पहनें.
2-लंबे समय तक पानी या नमी के संपर्क में आने से ये खराब हो सकती है.
3-पहनने के तुरंत बाद ज्वेलरी बॉक्स में रखें.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login