• Sat. Apr 20th, 2024

Oppo Find N2 Flip Launch Date : Samsung के फोल्डेबल फोन को देगा टक्कर, जानिए क्या है Price और Specifications ? – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Feb 12, 2023    150813 views     Online Now 123

पिछले साल के आखिरी महीने दिसंबर में ही इलेक्ट्रॉनिक कंपनी oppo ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइस की ग्लोबल एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है. खास बात ये है कि कंपनी ने खुद नए डिवाइस की लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है.

Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग 15 फरवरी को होगी. इसमें फोल्डेबल डिजाइन मिलेगी. इसमें 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी. Oppo Find N2 Flip के साथ 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी.

Oppo Find N2 Flip Specifications

Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन हूबहू वैसे ही होंगे जैसे चाइना में रिलीज मॉडल के हैं. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा जिसमें आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही आपको 3.68 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है.

कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको डुएल कैमरा सेटअप रियर साइड पर मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Find N2 Flip Price

कीमत की बात करें तो Oppo Find N2 Flip चीन में 71 हजार रुपये की कीमत पर पेश किया था, जिसके बाद जानकारों का दावा है कि फोल्डेबल डिवाइस भारतीय बाजार के लिए 60 हजार रुपये से ज्यादा पर ही पेश किया जाएगा.

Related Post

बॉक्स ऑफिस पर आते ही फेल हुआ राजकुमार राव की LSD का सीक्वल, आधा करोड़ भी नहीं कमा सकी फिल्म | lsd 2 film box office collection day 1 ekta kapoor film poor opening rajkummar rao movie sequel
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का इंटरव्यू : बयां की अपने संघर्ष की कहानी, कहा – राजनांदगांव में प्रचंड मतों से मिलेगी जीत
पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ दर्ज केस कोर्ट ने किया बंद, EOW-ACB की क्लोजर रिपोर्ट के बाद फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL