• Sat. Apr 27th, 2024

जल्द होगा भारत में लांच ये ओप्पो का नया फ़ोन

ByCreator

Oct 31, 2023    150819 views     Online Now 252

Oppo A2 5G Smartphone : ओप्पो ( Oppo ) लगातार अपनी A-सीरीज़ का विस्तार कर रहा है! कंपनी ने नए ओप्पो A2 5G स्मार्टफोन ( Oppo A2 5G Smartphone ) की लॉन्च डेट 11 नवंबर तय की है। बता दें कि इससे पहले A-सीरीज में A2 Pro और A2x स्मार्टफोन पेश किए जा चुके हैं। वहीं, अब नया मोबाइल बजट रेंज में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। आइए आगे आपको डिवाइस के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल बताते हैं।

Oppo A2 5G Smartphone


Oppo A2 5G Smartphone

Oppo A2 5G Smartphone

ओप्पो ( Oppo ) ने हाल ही में चीनी बाजार में A2 ब्रांड के तहत कुछ स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें ओप्पो A2 प्रो 5G और ओप्पो A2x 5G शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टफोन PJS110 और PJG110 जैसे मॉडल नंबर के साथ आते हैं। कथित तौर पर ब्रांड A2x का एक और वेरिएंट तैयार कर रहा है, जिसे मॉडल नंबर PJU110 के साथ ओप्पो A2m के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हाल ही में पता चला था कि ओप्पो एक मिड-रेंज फोन ओप्पो A2 5G पर भी काम कर रहा है, जिसे मॉडल नंबर PJB110 के साथ देखा गया है। यह ओप्पो A2 5G स्मार्टफोन ( Oppo A2 5G Smartphone ) चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में अपने सभी स्पेसिफिकेशन और फोटो के साथ सामने आया है।

Oppo A2 5G लॉन्च की तारीख

  • ओप्पो ( Oppo ) ने ओप्पो A2 5G के लिए एक नया टीज़र पोस्टर जारी किया है, जिसमें लॉन्च की तारीख और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।
  • इमेज में आप देख सकते हैं कि डिवाइस को 11 नवंबर को चीन में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है।
  • यह भी बताया गया है कि डिवाइस 12GB रैम और 512GB बड़ी स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
  • इसके अलावा उम्मीद है कि ओप्पो A2 5G स्मार्टफोन ( A2 5G Smartphone ) हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो ए79 5जी का रीब्रांडेड वर्जन है। जिसमें समान स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

ओप्पो A2 5G की कीमत

ओप्पो ( Oppo ) ने ओप्पो ए2 5जी फोन को 11 नवंबर को लॉन्च करने का फैसला किया है ! लेकिन उससे पहले टीजर पोस्ट में बताया गया है! कि डिवाइस को 1799 युआन यानी करीब 21,000 रुपये में पेश किया जाएगा ! आपको बता दें कि ओप्पो A2 5G स्मार्टफोन ( Oppo A2 5G Smartphone ) लॉन्च के समय डिवाइस के! अन्य वेरिएंट भी जारी किए जा सकते हैं ! जिनकी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है।

ओप्पो A2 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशन : A2 5G Smartphone

ओप्पो A2 5G स्मार्टफोन ( Oppo A2 5G Smartphone ) में 6.72 इंच FHD+ LCD पंच होल डिस्प्ले होगा ! जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz होगा। TENAA सर्टिफिकेशन से पता चलता है! कि ओप्पो PJB110 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा ! वहीं, इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा होगा ! ओप्पो PJB110 में 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा ! स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8GB या 12GB रैम होगी ! जबकि ओप्पो PJB110 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा ! ओप्पो ( Oppo ) फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Narzo N53 5G Phone : इंडिया में हुआ नर्ज़ो का ये तगड़ा फ़ोन लॉन्च, मिलेगा सिर्फ 10000 रु में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL