
ऑपरेशन सिंदूरImage Credit source: Social Media
ये नया भारत है, घुसकर मारेगा…आखिरकार, भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को उनकी नापाक मंसूबों का करारा जवाब दे ही दिया. इंडियन एयरफोर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत मंगलवार देर रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की और आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस ऑपरेशन में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को धूल चटा दी गई है. और तो और 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया गया है.
बता दें कि पहलगाम में हुए कायराना हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की ओर से ये जबरदस्त कार्रवाई हुई है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन वीरांगनाओं को समर्पित है, जिनके सुहाग को पाकिस्तान के पाले हुए कायर आतंकियों ने 22 अप्रैल को उजाड़ दिया था.
इस बीच ट्विटर (एक्स) पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस कार्रवाई को लेकर 140 करोड़ भारतीयों का जोश और जश्न देखते बन रहा है. लोगों का कहना है कि आखिरकार आतंक के सौदागरों को उनकी औकात दिखा दी गई है. ये नया भारत है, जो अन्याय सहने वाला नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला है. आइए नजर डालते हैं चुनिंदा रिएक्शन्स पर.
‘अब हिसाब होगा हर कतरे का’
Today every #Indian is feeling proud. #OperationSindoor is a perfect name. By carrying out precision strikes on #terrorist nation #Pakistan, apt reply is given to the cowardly #PahalgamTerroristAttack. Absolute zero tolerance for terrorism.
— Nikhil Bhalwankar (@NBhalwankar) May 7, 2025
पाकिस्तान ने भी अपना डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया है 😂#OperationSindoor pic.twitter.com/Wizcxsgb5P
— Sunil Pareek (@imsunilpareek) May 7, 2025
#operationSindoor pic.twitter.com/ZwU9JCJ304
— Anam jaan (@Anamjaan195964) May 7, 2025
ग़ज़ब का संयोग है —
पाकिस्तान का जन्म एक गुजराती के हाथों हुआ था…
अब लगता है ख़त्म भी गुजराती के हाथों ही होगा।।।🙄#OperationSindoor— गामा आला किसान (@HNetwal59) May 7, 2025
लहू के हर कतरे में जिंदा है वो सिंदूर, अब हिसाब होगा, हर कतरे का।
ये मात्र 9 Target नहीं, भारत के सिंदूर का बदला है।#OperationSindoor pic.twitter.com/YT029Zkcvs
— Manan Dani (@MananDaniBJP) May 7, 2025
नई सोच, नया जोश यही है नया भारत!#OperationTrinetra के दौरान भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक F-16 फाइटर जेट को हवा में ही ध्वस्त कर दिया!
ये सिर्फ जवाब नहीं, एक कड़ा संदेश है अब भारत चुप नहीं बैठेगा, हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा!#IndiaStrikesBack pic.twitter.com/NstZAkuKQt— Suman (@sumansingh1992_) May 7, 2025
यह स्पष्ट है कि पहलगाम आतंकी हमले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गहरा आघात पहुंचाया. वह लगातार सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. फिर ये जानकारी सामने आई कि उन्होंने सेना को खुली छूट दे दी है. वहीं, बिहार के मधुबनी में उनकी सार्वजनिक चेतावनी स्पष्ट संकेत थे कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा था, इस बार ऐसी कार्रवाई होगी, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी. ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी की उस चेतावनी का ही परिणाम है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login