
ईरान से भारत पहुंचे छात्र
ईरान-इजराइल जंग के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ (Operation Sindhu) लॉन्च किया है. इसका मकसद ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाना है. ईरान सरकार ने इसमें सहयोग किया है. इसी कड़ी में ईरान के मशहद और अश्गाबात से दो फ्लाइट ने भारत के लिए उड़ान भरी. एक फ्लाइट W571 मशहद से दिल्ली पहुंची है. दूसरी फ्लाइट अश्गाबात से आ रही है. वो करीब सुबह 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
छात्रों की वापसी को लेकर जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के नेशनल कन्वीनर नासिर खुहामी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 290 छात्र, जिनमें से अधिकांश कश्मीर घाटी से हैं. हम भारत सरकार खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के आभारी हैं. उन्होंने समय पर निकासी अभियान शुरू किया. हमें उम्मीद है कि सभी शेष छात्रों को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.
VIDEO | Operation Sindhu: A flight from Mashhad, Iran, carrying 290 Indian students, mostly from Jammu and Kashmir, landed at the Delhi Airport late Friday.
The Indian government has launched Operation Sindhu to evacuate its nationals from the Middle Eastern country as pic.twitter.com/bIKyGAiyGG
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2025
ईरान-इजराइल के बीच जारी जंग में फंसे भारतीय छात्र बुरी तरह डरे हुए थे. यही कारण है कि जब छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भारत माता की जय के नारे लगाए हुए नजर आए. इस दौरान कई नागरिक भावुक हो गए. अपने वतन पहुंचते ही लोगों ने सबसे पहले अपनी मिट्टी को चूमा.
भारतीय दूतावास ने सबकुछ किया आसान- छात्र
ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक एलिया बतूल ने कहा कि मैं यह बताने में असमर्थ हूं कि मैं अभी क्या महसूस कर रही हूं. मेरा परिवार बहुत चिंतित था. ईरान में हम सहज थे, हमें 5-स्टार होटल मुहैया कराया गया था और हमें सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन यहां आने के बाद, हम सेफ फील कर रहे हैं. भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें वहां किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि हमारे दूतावास ने हमारे लिए सब कुछ आसान कर दिया था.
#WATCH | #OperationSindhu | Delhi: Eliya Batool, an Indian National evacuated from Iran, says, “… I am unable to express what I am feeling right now. My family was very worried. In Iran, we were at ease, we were provided with a 5-star hotel and safety was provided to us. But pic.twitter.com/n4vlJ5on5P
— ANI (@ANI) June 20, 2025
ईरान से निकाली गई भारतीय नागरिक सेहरिश रफीक ने कहा, “मैं तेहरान में ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हूं. ईरान में स्थिति काफी भयावह थी. पहले तो हमें उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी खराब हो जाएगी. पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि भारतीय दूतावास हमारे लिए इतना प्रयास करेगा. सभी कश्मीरी वास्तव में भारतीय सरकार के आभारी हैं.
#WATCH | #OperationSindhu | Delhi: Sehrish Rafique, an Indian National evacuated from Iran, says, “I am pursuing my MBBS from Iran University of Medical Sciences in Tehran. The situation in Iran was quite devastating. At first we didn’t expect that it would escalate so much. At pic.twitter.com/m3rp4Aw4Jg
— ANI (@ANI) June 20, 2025
ईरान इजराइल जंग पर भारत की नजर
ईरान-इजराइल के बीच चल रही जंग पर भारत सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय हेल्पलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ज़रिए ईरान और इज़रायल में फंसे भारतीयों से संपर्क में है. इसके साथ ही वहां से निकलने वाले नागरिकों को भारत पहुंचाने में मदद की जा रही है.
ईरान की राजधानी तेहरान में इज़रायल की तरफ से किए गए हमलों के बाद वहां रह रहे भारतीयों को एहतियातन मशहद भेजा गया था, जहां से उन्हें भारत लाने की व्यवस्था भारतीय दूतावास की तरफ से की गई.
1000 भारतीयों को लाया जा रहा वापस
भारत सरकार ऑपरेशन सिंधु के तहत लगभग 1000 भारतीय नागरिकों, जिनमें अधिकांश छात्र हैं, को ईरान के मशहद शहर से स्वदेश लाया जा रहा है. भारत सरकार के अनुरोध पर ईरान सरकार ने तीन चार्टर्ड उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस पर लगी पाबंदियों को अस्थायी रूप से हटा दिया है.
भारत सरकार ने इजराइल और ईरान के बीच जंग शुरू होने के बाद बुधवार (18 जून 2025) को ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की, ताकि ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा सके.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login