
ईरान से भारत लौटी तीसरी फ्लाइट
इजराइल ईरान जंग के बीच भारत ने ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की थी. इसके तहत 3180 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है. राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जरूरत के समय हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह ईरान से लाया गया 11वां बैच है. ईरान से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 2580 है. वहीं, इजराइल से 3 उड़ानों में 594 भारतीय, 2 नेपाली और चार श्रीलंकाई नागरिकों को लाया गया है. ऑपरेशन सिंधु के तहत 3180 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है. ऑपरेशन सिंधु 18 जून 2025 को शुरू हुआ था.
#WATCH | Delhi | On Operation Sindhu, MoS Pabitra Margherita says, “Our government is committed to providing all the assistance in times of need. This is the 11th batch brought from Iran. The total no. of evacuees from Iran stands at 2,580. And in 3 flights from Israel, 594 pic.twitter.com/u9hZ07OXIY
— ANI (@ANI) June 24, 2025
आज की अगर बात करें तो आज 292 भारतीय नागरिक मशहद से निकाले गए. यह उड़ान 24 जून को सुबह 3:30 बजे नई दिल्ली पहुंची. वहीं, इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को भारतीय वायुसेना के C-17 विमान से जॉर्डन (अम्मान) के रास्ते लाया गया. यह उड़ान 24 जून को सुबह 8:45 बजे दिल्ली पहुंची.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login