
ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीयों की वतन वापसी
ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच भारत सरकार ने 18 जून को ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन के जरिए ईरान और इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाया जा रहा है. रविवार रात मशहद से एक और प्लेन 290 नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 1117 भारतीयों को निकाला गया है.
विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि ऑपरेशन सिंधु ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के कई विशेष उड़ानों से भारतीय नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया. इनमें विद्यार्थियों, धार्मिक यात्रियों और अन्य भारतीय नागरिक शामिल रहे. वापस लौटे लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से हालात बेहद खराब थे. हर रोज मिसाइलों की आवाजें सुनाई देती थीं.
अब तक कितने नागरिक पहुंचे भारत?
ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत के बाद अब तक 1117 लोग सुरक्षित भारत पहुंच चुके हैं. इनमें सबसे पहले 110 मेडिकल छात्रों को वापस लाया गया था. 20 जून को रात 2 बैच में 407 भारतीय लौटे थे, इसके बाद रात 10:30 बजे की फ्लाइट में 190 कश्मीरी छात्रों समेत 290 लोगों की वापसी हुई थी. वहीं अब शनिवार रात को 290 नागरिकों को वापस लाया गया है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी लोग थे. इससे पहले शुक्रवार देर रात 3 बजे की फ्लाइट में 117 लोग थे.
ऑपरेशन सिंधु ने पकड़ी रफ्तार- रणधीर जायसवाल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंधु ने गति पकड़ ली है. 290 भारतीय नागरिक ईरान से मशहद से एक विशेष उड़ान द्वारा सुरक्षित रूप से स्वदेश लौट आए हैं, जो 21 जून 2025 को 11:30 बजे नई दिल्ली में उतरी है. इसके साथ ही, 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है.
#OperationSindhu gains momentum.
290 Indian nationals have returned home safely from Iran on a special flight from Mashhad that landed in New Delhi at 2330 hrs on 21 June 2025.
With this, 1,117 Indian nationals have been evacuated from Iran. pic.twitter.com/FScyeKslzw
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 21, 2025
सरकार ने हमारी मदद की- नागरिक
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक सैयद निहाल हैदर कहा, “अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. जब हम वहां थे, तो हमें ऐसा लग रहा था कि हम फंस गए हैं, लेकिन भारत सरकार ने हमारे लिए अच्छे इंतजाम किए. ईरान सरकार ने भी हमारा साथ दिया.
ईरान से निकाली गई भारतीय नागरिक परवीन ने कहा “मैं बहुत खुश हूं. मैं दिल से प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं. हमारी सरकार ने हमें यहां वापस लाने में मदद की.
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Parveen says, “I am very happy. I am thankful to PM Modi from the bottom of my heart…Our government helped us to get back here…”
Another Indian national, Indira Kumari, says, “We have pic.twitter.com/rlyrcScxdw
— ANI (@ANI) June 21, 2025
ईरान ने खोला भारतीयों के लिए अपना एयरस्पेस
भारत सरकार के आग्रह पर ईरान ने एयरस्पेस पर लगी पाबंदी को हटाकर भारत के करीब 1000 नागरिकों को निकालने की इजाजत दी है. इनमें से ज्यादातर छात्र हैं, जिन्हें ईरान की राजधानी से तेहरान से माशहद लाया गया है. भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंधु के तहत उनकी व्यवस्था की गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login