• Fri. Sep 20th, 2024

Open vs Full Face Helmet: ओपन या फुल फेस हेलमेट, एक्सीडेंट के दौरान कौन बचा सकता है जान? – Hindi News | Open face vs full face helmet best for safety in road accident india tips and tricks

ByCreator

Aug 27, 2024    150824 views     Online Now 343
Open vs Full Face Helmet: ओपन या फुल फेस हेलमेट, एक्सीडेंट के दौरान कौन बचा सकता है जान?

ओपन फेस हेलमेट और फुल फेस हेलमेट.Image Credit source: Freepik

मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना कानूनन अनिवार्य है. अगर ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट चलाते हुए पकड़ लिया तो सीधे चालान कटेगा. हेलमेट न केवल जुर्माने से बचाता है, बल्कि आपको सेफ भी रखता है. यही हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे पहनने से रोड पर आपकी सेफ्टी रहती है. मार्केट में दो तरह के हेलमेट मिलते हैं- ओपन फेस हेलमेट और फुल फेस हेलमेट. सवाल यह उठता है कि ओपन या फुल फेस हेलमेट में से कौन सा ज्यादा सुरक्षित है?

एक्सीडेंट के दौरान ओपन फेस या फुल फेस में से कौन सा हेलमेट जान बचा सकता है? दोनों हेलमेट का डिजाइन अलग होता है. ओपन फेस हेलमेट में ठोड़ी के पास नीचे की तरफ कुछ नहीं रहता, यह खुला रहता है. वहीं, फुल फेस हेलमेट में ठोड़ी भी कवर होती है. यह ठोड़ी के पास खुला नहीं होता है. आइए जानते हैं कि एक्सीडेंट के दौरान आपके लिए सेफ्टी के लिए कौन सा हेलमेट बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें

ओपन हेलमेट

डिजाइन: ओपन हेलमेट में चेहरा खुला रहता है, जिससे बाइक पर हेलमेट पहने इंसान को सांस लेने और बातचीत करने में आसानी होती है.

सेफ्टी: ओपन फेस हेलमेट सिर के ऊपरी हिस्से को सुरक्षित रखता है, लेकिन चेहरे और जबड़े को पूरी तरह सुरक्षा नहीं देता है. एक्सीडेंट के दौरान चेहरे पर चोट लगने, दांत टूटने या जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा रहता है.

कंफर्ट: ओपन फेस हेलमेट हल्का होता है और पहनने में आरामदायक होता है.

See also  4 September Ka Vrishchik Tarot Card: वृश्चिक राशि वाले लोभ प्रलोभन और दिखावे में नहीं आएं, सावधान रहें - Hindi News | Today Scorpio Tarot Card Reading 4 September 2024 Wednesday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

फुल फेस हेलमेट

डिजाइन: फुल फेस हेलमेट पूरे चेहरे को ढक लेता है, जिससे सिर और चेहरे को ज्यादा सुरक्षाा मिलती है.

सेफ्टी: फुल फेस हेलमेट सिर के ऊपरी हिस्से के साथ-साथ चेहरे और जबड़े को भी सुरक्षा देता है. एक्सीडेंट के दौरान चेहरे पर चोट लगने, दांत टूटने या जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा कम होता है.

कंफर्ट: फुल फेस हेलमेट ओपन हेलमेट की तुलना में थोड़ा भारी होता है और कुछ लोगों को पहनने में असहज लग सकता है.

कौन सा हेलमेट चुनना चाहिए?

अगर आपकी प्राथमिकता सुरक्षा है, तो फुल फेस हेलमेट सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह ओपन हेलमेट की तुलना में सिर और चेहरे दोनों को ज्यादा सुरक्षा देता है. इसलिए अच्छी सुरक्षा चाहिए तो फुल फेस हेलमेट खरीदना बेहतर रहेगा. ओपन फेस हेलमेट हल्का और आरामदायक होता है.

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए है. हेलमेट की सेफ्टी के लिए एक अच्छे ऑटो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL