Airplane Wheel : संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जापान के ओसाका के लिए जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान से बीते गुरुवार की सुबह एक टायर निकल गया. सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि जब पहिया नीचे गिरा तो एयरपोर्ट के पार्किंग की गाड़ियां चकनाचूर हो गई. हालांकि, कई लोगों ने सवाल भी उठाया कि आखिर वह प्लेन लैंड कैसे की होगी. इस घटना के बारे में एयरलाइन्स के अधिकारियों ने पुष्टि की. एक अधिकारी ने कहा, “सुबह लगभग 11:35 बजे ओसाका के लिए रवाना हो रही यूनाइटेड फ्लाइट 35 ने टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर के टायर का एक हिस्सा खो दिया.”
कुछ इस प्रकार हुई घटना
सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से Boeing 777 फ्लाइट ने जापान के लिए उड़ान भरी. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. प्लेन ने स्मूदली टेकऑफ भी कर लिया लेकिन उसके दो पल बाद ही उसका एक पहिया निकल कर नीचे गिर गया. यह पहिया कार पार्किंग के ऊपर गिरा जिसने नीचे खड़ी कार को बर्बाद कर दिया. इतना ही नहीं, पहिया चूंकि उछल गया था तो आसपास की और भी कारों को इसने नुकसान पहुंचाया. गनीमत रही कि किसी शख्स को इसमें चोट नहीं आई.
वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यूनाइटेड एयरलाइन्स के प्लेन के उड़ते ही उसका पहिया जमीन पर गिरने लगा. मौके पर मौजूद एयरपोर्ट स्टाफ का कहना है कि पहिया उछल गया और पार्क की गई कार पर जा गिरा. इसने कई कारों को नुकसान पहुंचाया.
विमान में 249 लोग थे सवार
यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि जापान के ओसाका जाने वाले विमान में 249 लोग सवार थे. विमान में 235 यात्री और 14 चालक दल के सदस्य थे. राहत की बात रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. विमान की लॉस एंजिल्स में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हो गई. बोइंग को गुणवत्ता नियंत्रण के कई मुद्दों का सामना करना पड़ा है.
हाल ही में जनवरी में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना हुई थी जब पोर्टलैंड, ओरेगॉन में विमान के उड़ान भरने के बाद बोइंग 737 मैक्स 9 के दरवाजे के आकार का पैनल ही हवा में उड़ गया था. इस घटना के बाद सभी बोइंग 737 मैक्स 9 को 19 दिनों के लिए आपातकालीन रूप से बंद कर दिया गया था. अमेरिकी नियामकों ने पिछले हफ्ते बोइंग को गुणवत्ता नियंत्रण मुद्दों को ठीक करने लिए 90 दिन का समय दिया था. एफएए ने कहा था कंपनी को वास्तविक और गहन सुधारों के लिए प्रति प्रतिबद्धता दिखानीा चाहिए.