तिहिडी। ओडिशा के भद्रक जिले में किराए के मकान में रह रही एक महिला का शव शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. मामला टाउन पुलिस सीमा के अंतर्गत अपर्तिबिंडा के न्यू कल्याणी कॉलोनी का है.
मृतका की पहचान महेश्वर नायक की पत्नी मधुमिता नायक के रूप में की गई. वह जिले के तिहिडी पुलिस सीमा के अंतर्गत गोलपोखरी इलाके की रहने वाली थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मधुमिता पिछले कुछ महीनों से किराए के मकान में अकेली रह रही थी, क्योंकि उसका पति राज्य के बाहर काम करता है. स्थानीय मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में आज जब मधुमिता के घर का दरवाजा तोड़ा गया तो वह मृत पाई गईं.
बताया जा रहा है कि महेश्वर अपनी पत्नी को उसके मोबाइल फोन पर संपर्क कर रहा था, लेकिन महिला लगभग पिछले दो सप्ताह से फोन कॉल का जवाब नहीं दे रही थी. फिर संदेह होने पर वह शहर पहुंचा और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.
इस पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महिला की संदिग्ध मौत की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.