CJI Car Number Plate : भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की कार की नंबर प्लेट की तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कार की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर बिजनेस एक्जीक्यूटिव लॉयड मैथियास ने पोस्ट की है. इस यूनिक नंबर प्लेट को देखकर इंटरनेट यूजर्स के साथ पार्टी में आए लोग भी चकित थे. उनके नंबर प्लेट पर लिखा ‘DL1 CJI 0001’ लिखा हुआ था.
X पोस्ट से हुआ खुलासा (CJI Car Number Plate)
Lloyd Mathias ने पोस्ट पर लिखा, कल दिल्ली में एक प्राइवेट समारोह में भारत के मुख्य न्यायधीश, धनंजय चंद्रचूड़ को देखा. बाहर निकलते समय, मैं उनकी कार के लाइसेंस प्लेट (DL1 CJI 0001) को देखे बिना रह नहीं सका. वेरी कूल. कितना अच्छा होता अगर मुख्य चुनाव आयुक्त की कार का नंबर DL1 CEC 0001 होता?.
सीजेआई चंद्रचूड़ द्वारा यूज की जाने वाली मर्सिडीज ई 350 डी मॉडल के बारे में पता लगाई गई, क्या यह उनकी प्राइवेट कार है या सरकारी है? फ्री-प्रेस जर्नल के अनुसार यह कार भारत के सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के नाम पर पंजीकृत थी. जिससे मालूम चलता है कि सीजेआई को कार सरकार द्वारा प्रदान की गई है.
इतनी है कीमत
मर्सिडीज-बेंज की ई-क्लास ई 350डी एएमजी लाइन इस कंपनी की ई-क्लास लाइन-अप की टॉप मॉडल है. इसकी प्राइस 88 लाख है. ई 350डी एएमजी लाइन ऑटोमैटिक (टीसी) ट्रांसमिशन में भी बाजार में मिलती है. मार्केट में यह 4 रंगों ओब्सीडियन ब्लैक मेटैलिक, ग्रेफाइट ग्रे, हाई टेक सिल्वर मेटैलिक और पोलर व्हाइट में उपलब्ध है.