
अजीत डोभाल और वांग यी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मंगलवार को बीजिंग में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आतंकवादका मुद्दा उठाया. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद सहित सभी आतंकवादी कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध हैं. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी प्रकार के दोहरे रवैये को छोड़ने की जरूरत पर जोर दिया.
अजित डोभाल ने बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF ने 26 भारतीय और नेपाली नागरिकों की बेरहमी से हत्या की थी. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने लोगों को धर्म के आधार पर छांटा और फिर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी. डोभाल ने कहा कि भारत की कार्रवाई नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली थी. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद पर किसी भी तरह की दोहरी नीति के खिलाफ है और सभी देशों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.
आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर
उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल-कायदा और ISIS जैसे आतंकवादी संगठनों से लगातार बने खतरे पर भी गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत, लश्कर ए तैयबा (एलईटी), जैश ए मोहम्मद (जेईएम), अलकायदा, आईएसआईएस और इसके सहयोगी जैसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों से लगातार खतरे को लेकर बेहद चिंतित है. NSA ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड त्यागने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद एवं उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
‘आतंकी कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध’
डोभाल ने विशेष रूप से इन समूहों के आतंकवादी बुनियादी ढांचे और उनके आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने का आह्वान किया. एनएसए ने दोहराया कि सीमा पार आतंकवाद सहित कोई भी आतंकी कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है. उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्यों से सीमापार आतंकवादी कृत्यों के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने में मदद करने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंनेआतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त सूचना अभियान की भी वकालत की.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login