
सांकेतिक तस्वीर.
दिल्ली-एनसीआर समेत आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के लोगों के लिए राहत वाली खबर है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए आसानी होगी. इसका टर्मिनल यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा गोल चक्कर का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अब बस इंतजार है इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का. इस इंतजार के खत्म होते ही सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे लोग सीधे टर्मिनल पहुंच सकेंगे.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने के लिए तारीख का इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि10 मार्च को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद ही एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे.एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा गया है. इसके लिए दायनपुर गांव के पास आठ लूप का इंटरचेंज बनाया गया है.
पूरा हो चुका है काम
यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से एयरपोर्ट के टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रह था, जो पूरा हो चुका है. इंटरचेंज और टर्मिनल को कनेक्ट करने वाली सड़क पर एक गोल चक्कर भी बनाया गया है, जिसका लगभग काम पूरा हो चुका है. इसपर अभी डेकोरेट किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर रनवे और विमान खड़े होने के लिए नौ स्टैंड बनकर तैयार कर दिए गए हैं.
रनवे से लेकर आइसोलेटेड पार्किंग बनकर तैयार
यमुना प्राधिकरण के सीईओ के मुताबिक, एयरपोर्ट के कार्गो हब, एटीसी, वॉच टॉवर, ट्रेनिंग रुम, निकास के लिए सड़क, कैश गेट, अन्य उपकरण लगाए गए हैं. इसके अलावा आईपी पब्लिकेशन, समानांतर टैक्सी-वे, प्रवेश निवास टैक्सी-वे, आइसोलेटेड पार्किंग तैयार हो चुकी है. अब बस इंतजार है तो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का. इसकी शुरुआत होते ही यमुना एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज को खोल दिया जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login