
सुनील शेट्टी ने कहा कि केएल राहुल के लिए देश के लिए खेलना सबसे बड़ी बात है.Image Credit source: Instagram/Suniel Shetty
News9 Global Summit 2025 का दुबई में शानदार अंदाज में आगाज हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस ग्लोबल समिट के पहले दिन गुरुवार 19 जून को अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की कई दिग्गज और मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. इसमें एक खास चर्चा हुई बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी के साथ. बॉलीवुड के ‘अन्ना’ ने सिर्फ फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर ही चर्चाएं नहीं की, बल्कि एक्टिंग के अलावा अपने दूसरे प्यार क्रिकेट पर भी चर्चा की. जाहिर तौर पर इस दौरान उनके दामाद और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का भी जिक्र छिड़ा, जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के संन्यास पर भी उन्होंने अपने दिल की बात रखी.
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच से ठीक एक दिन पहले दुबई में सुनील शेट्टी ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के बारे में अपने विचार रखे. TV9 ग्रुप के सीआईओ और एमडी बरुण दास ने इस खास चर्चा के दौरान क्रिकेट और फिटनेस जैसे विषयों का जिक्र किया, जो सुनील शेट्टी के भी दिल के करीब रहे हैं. फिटनेस का जिक्र आते ही सुनील शेट्टी ने विराट कोहली का उदाहरण दिया.
कोहली के संन्यास से ‘अन्ना’ भी दुखी
सुनील शेट्टी ने कहा, “विराट कोहली सबसे फिट खिलाड़ियों में सबसे बड़ा उदाहरण है, एक अनफिट लड़के से कैसे सबसे फिट और एक सुपर ह्यूमन बन गए. इस फिटनेस के साथ वो 35-36 की उम्र में लगातार खेल रहे हैं.” हालांकि इस दौरान हर भारतीय क्रिकेट फैन की तरह सुनील शेट्टी ने भी विराट के टेस्ट से अचानक रिटायरमेंट पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, “यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा नुकसान है कि विरोट कोहली नहीं खेल रहे हैं.”
राहुल के लिए देश सब कुछ
वहीं जब बात केएल राहुल पर आई तो सुनील शेट्टी ने साफ कहा कि वो उनके बच्चें हैं और राहुल के बारे में उनके बोलने से ज्यादा बेहतर तो ये है कि दुनिया उनकी तारीफ करे. उन्होंने देश के लिए खेलने के राहुल के जज्बे का जिक्र जरूर किया और कहा कि उनके लिए टीम की जरूरत सबसे अहम है. शेट्टी ने कहा, “वो जब देश के लिए खेलते हैं तो अपने पूरे जज्बे के साथ खेलते हैं. वो यही सोचते है कि देश ही उनके लिए सब कुछ है. जब भी हम उनसे पूछते हैं कि आप कौन सी पोजिशन पर खेलना चाहते हैं तो वो हमेशा कहते हैं कि ये सब कुछ मेरे देश के लिए है, जब मेरी छाती पर देश के झंडा का निशान होता है तो इसमें गर्व महसूस करता हूं.”
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login