राजस्थान का दूसरा कोटा बना सीकरImage Credit source: getty images
नीट यूजी 2024 की मेरिट लिस्ट आखिरकार जारी कर दी गई है. कुल 17 टॉपर्स घोषित किए गए हैं. 17 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 नंबर मिले हैं. 4 जून को घोषित रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 61 थी. सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने के बाद राजस्थान का सीकर और कोटा सुर्खियों में आ गया है. रिजल्ट के मुताबिक, सीकर और कोटा का रिजल्ट चौंकाने वाला है.
राजस्थान के सीकर के 149 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं. वहीं कोटा के 74 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं. यानी इस साल नीट रिजल्ट में सीकर ने कोटा को भी पछाड़ दिया है. सीकर राजस्थान का दूसरा कोटा बनकर उभरा है.
दूसरा कोटा बना राजस्थान
NEET रिजल्ट 2024 में पूरे देश में 1000 टॉप छात्रों में से 55 छात्र सीकर के हैं. इसमें चार छात्र ऐसे हैं जिन्हें 720 अंक मिले हैं. जबकि कुल 149 छात्रों को 700 से अधिक अंक मिले हैं. रिजल्ट में 60 हजार की रैंक में सीकर के 3,405 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. जबकि कोचिंग के क्षेत्र में टॉप पर माना जाने वाले कोटा से 2,033 छात्र सफल हुए हैं. इसमें भी कोटा से महज 74 छात्र-छात्राओं ने 700 से अधिक अंक हासिल किया है. यानी इन आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान में 700 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में सीकर प्रदेश में अव्वल रहा है.
टाॅपर लिस्ट में कौन-कौन से राज्य के छात्र?
नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 5 मई को पेन पेपर मोड में किया गया था और एग्जाम में 24 लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. बात करें टॉपर लिस्ट की तो इस लिस्ट में सबसे छात्र राजस्थान के शामिल हैं. उसके बाद महाराष्ट्र के छात्रों का नाम है. टॉपर्स में दिल्ली के 2 स्टूडेंट्स, 2 यूपी के, 4 राजस्थान के, 1 बिहार के, 1 पंजाब के, 1 वेस्ट बंगाल, 3 महाराष्ट्र, 1-1 तमिलनाडु, केरला और चंड़ीगढ़ के छात्र शामिल हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login