• Fri. Sep 20th, 2024

NEET PG परीक्षा कितने केंद्रों पर होगी? पहली बार दो शिफ्ट में होगा एग्जाम | neet pg 2024 how many centers exam to be held For first time exam in two shifts

ByCreator

Aug 9, 2024    150838 views     Online Now 293
NEET PG परीक्षा कितने केंद्रों पर होगी? पहली बार दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

नीट यूजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जाकर कर दिया गया है. अभ्यर्थी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. इससे पहले एग्जाम एक ही पाली में होता है. आइए जानते हैं कि परीक्षा देश भर में कुल केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

पिछले महीने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने घोषणा की थी कि 11 अगस्त को आयोजित होने वाली यह परीक्षा इस साल पहली बार दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा का आयोजन 500 विश्वसनीय केंद्रों पर किया जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्रों की संख्या 1,200 से कम कर दी गई है. पेपर लीक की कई घटनाओं के बाद परीक्षा निकाय किसी भी आउटसोर्स केंद्र पर भरोसा नहीं कर रहा है.

अपने नजदीकी केंद्र पर छात्र देंगे परीक्षा

इतना ही नहीं नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों को उनके फॉर्म में दिए गए पते के अनुसार ही उन्हीं शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं. इससे पहले छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए देश भर में अलग-अलग केंद्रों का चयन करने का विकल्प दिया गया था. अब उन्हें शहर में या अपने पते के नजदीक किसी केंद्र पर परीक्षा देनी होगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के एक कोने से कोई व्यक्ति सिर्फ परीक्षा देने के लिए दूसरे कोने में न जाए.

See also  MP की वित्तीय स्थिति खराब: मेयर बोले- बजट न होने की वजह से पार्षद नहीं कर पा रहे काम, सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री से करेंगे मांग

कितनी सीटों के लिए होगी परीक्षा?

मेडिकल पीजी पाठ्यक्रम की कुल करीब 52 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए इस परीक्षा क आयोजन किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने के लिए एमबीबीएस डिग्री अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी. वहीं नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर आज, 9 अगस्त को सुनवाई होनी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL