Team India stuck in Barbados: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित T20 World Cup 2024 का फ़ाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गया था, जिसमें में अफ्रीका को हारकर भारत दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बना. जिसके बाद अब सभी भारतियों को चैंपियन टीम के स्वदेश आने का इंतज़ार है, लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर आई है. दरअसल, बारबाडोस में आए बहुत खतरनाक श्रेणी के बेरिल तूफान की वजह से टीम बारबाडोस में ही फंसी गई है. जिसके चलते उन्हें भारत आने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम को आज भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ है. तूफान के कारण बारबाडोस की सारी फ्लाइट कैंसल कर दी गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तूफान बारबाडोस से करीब 600 मील से भी कम दूरी पर है. एहतियातन, बारबाडोस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और पूरे बारबाडोस में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, क्योंकि किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में फंसे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 130 से 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं. स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है. वहीं तूफान केंद्र ने 6 से 9 फीट ऊंची तूफानी लहर और 3 से 6 इंच तक बारिश का अनुमान लगाया है.
तूफान के कारण बारबडोस एयरपोर्ट बंद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने बारबाडोस में मीडिया से कहा, आपकी तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं. भारत पहुंचने के बाद समारोह के बारे में सोचेंगे. बताया जा रहा है कि तय शेड्यूल के मुताबिक टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था. अब योजना यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने की है. वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर भी विचार किया जा रहा है.
भारत टी20 क्रिकेट में 17 साल बाद बना का विश्व चैंपियन
भारतीय टीम ने 29 जून की रात को साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. इससे पहले टीम ने 2007 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारत ने 11 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है और इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है. मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और भारत ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X