
जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट में नवोदय विद्यालय समिति का प्रदर्शन बेहतर रहा है (सांकेतिक तस्वीर)
आईआईटी में दाखिला के लिए आयोजित की जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट 2 जून को जारी हो गया है, जिसमें 54 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं. तो वहीं इस परीक्षा में कोटा के रजित गुप्ता टॉपर बने हैं, लेकिन जेईई एडवांस्ड 2025 में असली जलवा नवोदय विद्यालय समिति के छात्रों का रहा है, जिन्होंने जेईई एडवांस्ड 2025 में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं. आइए समझते हैं पूरा मामला क्या है.
जेईई एडवांस्ड में NVS के1189 छात्र पास
जेईई एडवांस्ड 2025 में नवोदय विद्यालय समिति के छात्रों का जलवा रहा है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 में नवोदय विद्यालय समिति के 3503 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, इसमें से 1189 ने ये कठिन परीक्षा पास की है, जिसमें 971 छात्र और 218 छात्राएं शामिल हैं. वहीं अगर जेईई एडवांस्ड 2025 में पास हुए कुल 54378 अभ्यर्थियों के आधार पर पास हुए 1189 नवोदय के छात्र-छात्राओं की बात करें तो ये पास प्रतिशत तकरीबन 0.50 फीसद का होता है, जो जेईई एडवांस्ड 2025 में एक शैक्षणिक संस्थान से पास होने वाले सबसे अधिक अभ्यर्थी हो सकते हैं.
From rural roots to national ranks! 🌱
1,189 Navodaya students clear #JEEAdvanced2025
✅ 13 in Top 100 (PwD)
✅ 3 in Top 100 (SC)
✅ 4 in Top 100 (ST)
Empowering talent, everywhere.#NavodayaPride #Navodaya #NVS pic.twitter.com/Phu0Hv1aED— NVS (@NVS_HQ) June 3, 2025
टॉप 100 में PWD कोटे के 13 टॉपर
जेईई एडवांस्ड 2025 में नवोदय विद्यालय समिति के छात्रों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं, जिसके तहत पीडब्यूडी यानी दिव्यांग कोटे के टॉप 100 अभ्यर्थियों में 13 टॉपर नवोदय के हैं. जानकारी के मुताबिक पीडब्यूडी कोटे से 113 नवोदय छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा दी थी, जिसमें से 34 ने परीक्षा पास की है.
इसी तरह जेईई एडवांस्ड 2025 की टॉप 100 एससी टॉपरों में नवोदय विद्यालय समिति के 3 छात्र हैं, तो वहीं एसटी कोटे के टॉप 100 टॉपरों में नवोदय विद्यालय के 4 छात्र शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक एससी कोटे से 1455 अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 565 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. इसी तरह एसटी कोटे से 769 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 216 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
1 लाख 80 हजार से अधिक ने दी थी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2025 में एक लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 54378 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा में 332 नंबरों के साथ कोटा के रजित गुप्ता ने AIR में रैंक 1 हासिल की है, जबकि लड़कियों में देवदत्ता माझी ने टॉप किया है, जिनकी ऑल इंडिया रैंक 16 है.
ये भी पढ़ें-DU VC ने कहा, बिना सूचना डीयू पहुंचकर राहुल गांधी ने तोड़ा प्रोटोकाल, ऐसी परंपरा से गलत मिसाल कायम होगी
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login