
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से सवाल पूछा और कहा कि भाजपा की सरकार में जब राम कथा नहीं हो सकती, कलश यात्रा नहीं हो सकती तो क्या पाकिस्तान में होगा। भाजपा विधायक इस दौरान फटे कपड़े पहने नजर आए। जिसने सभी लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया।
मैं रामलला से न्याय मांगने आया हूं
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रामलला के दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोनी में जब कलश यात्रा निकाली गई। उस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इस घटना से मैं बहुत आहत हूं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले यही अधिकारी फूल बरसाते थे लेकिन अब लाठी बरसा रहे हैं। भाजपा सरकार में जब रामचरितमानस पाठ नहीं हो सकता और राम कथा का आयोजन नहीं किया जा सकता और न ही कलश यात्रा निकाली जाएगी तो क्या ये सब पाकिस्तान में होगा? मैं रामलला से न्याय मांगने आया हूं। नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे फटे कपड़े पहनकर घूमते रहेंगे।
READ MORE : ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 20 मार्च को बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थक राम कथा की कलश यात्रा निकाल रहे थे। जिनको पुलिस ने परमिशन न होने की बात कहकर रोकने की कोशिश की। साथ ही पुलिस ने तेज आवाज में डीजे में गाना बजाने पर भी रोक लगाई। जिस पर विधायक और उनके समर्थक भड़क उठे। स्थिति ऐसी बनी कि विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। इसमें विधायक के कपड़े फट गए थे। जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। और कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे फटे कपड़े पहनकर घूमते रहेंगे। नोटिस का जवाब देने के बाद नंदकिशोर राम नगरी पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें