Nalanda Electricity News : आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था चरमराई, सैकड़ों ग्रामीण परेशान, टूटा ग्रामीणों का सब्र , किया जमकर हंगामा… नालंदा/ वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट…
जिले में बीते गुरुवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर और देवीसराय गांव में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
लगातार 48 घंटे तक बिजली बहाल नहीं होने पर शनिवार को ग्रामीणों का सब्र टूट गया। सैकड़ों की संख्या में लोग साठोपुर पावर ग्रिड पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

आपूर्ति बहाल नहीं की गई
विमल पासवान, सुबोध कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य लोगों का कहना था कि दो दिन से न तो घरों में बिजली है और न ही पानी की व्यवस्था। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अब तक आपूर्ति बहाल नहीं की गई है।
हमारे गांव में बिजली नहीं
बिजली विभाग के कर्मियों लोगो ने बताया कि सुबह से ही लोग पावर ग्रिड पर जुटे थे। कुछ उग्र लोगों ने यह कहते हुए कि जब हमारे गांव में बिजली नहीं है, तो किसी और को भी नहीं मिलेगी जबरन अन्य इलाकों की सप्लाई भी कटवा दी। गाली-गलौज और धमकी की वजह से पावर ग्रिड के सभी कर्मचारी परिसर छोड़कर भाग खड़े हुए।
बहाल करने का भरोसा दिलाया
मामले की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम si रौशन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस की पहल पर फिर से पहले से चालू इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि प्रभावित गांवों में मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन ने जल्द बिजली बहाल करने का भरोसा दिलाया है।